Punjabi Doordarshan | अमृतसर
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय एक बड़े ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरोइन, आधुनिक विदेशी हथियार और महंगी गाड़ियां बरामद कीं। हालांकि इलाज के दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसके बाद लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
करोड़ों की हेरोइन और विदेशी हथियार बरामद
डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने—
- 4 किलो 863 ग्राम हेरोइन
- 4 विदेशी पिस्तौल (2 ग्लॉक, 2 PX-5)
- 2 राइफल, जिनमें एक पंप एक्शन
- 160 से ज्यादा जिंदा कारतूस
- थार, आई-20 समेत तीन कारें
बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजूल अरोड़ा, दिलप्रीत कौर और प्रथम शर्मा के रूप में हुई है।
गैंगस्टर सत्ता नेहरा से जुड़े तार
जांच में सामने आया कि यह पूरा नार्को–टेरर मॉड्यूल कुख्यात गैंगस्टर सत्ता नेहरा और उसके सहयोगी अभिराज के इशारों पर चल रहा था। पुलिस के अनुसार—
- आरोपी दिलप्रीत कौर अभिराज की मां है
- वह नशे के पैसों और हथियारों की लेन-देन में सक्रिय थी
- नेटवर्क अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है
अस्पताल से फरार हुआ आरोपी
डीआईजी ने बताया कि गैंगस्टर मनी प्रिंस इलाज के दौरान गुरु नानक देव अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस गंभीर लापरवाही पर—
- ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज
- विभागीय जांच शुरू
- फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी
बम धमकी के बाद सुरक्षा अलर्ट
इसी बीच गुरदासपुर DC कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की जांच कर रही हैं।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बड़े खुलासे होने की संभावना है। यह कार्रवाई पंजाब सरकार की नशा और गैंगस्टरवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है।
रिपोर्ट: Punjabi Doordarshan डिजिटल डेस्क

