पंजाबी दूरदर्शन डेस्क | मुल्लांपुर दाखा (लुधियाना)
लुधियाना में प्रतिबंधित चाइना डोर का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। रायकोट रोड पर फ्लाईओवर के नजदीक स्कूटी सवार एक महिला की चाइना डोर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब महिला शादी की खरीदारी के लिए बाजार जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान सरबजीत कौर पत्नी मनदीप सिंह, निवासी गांव अकालगढ़ के रूप में हुई है। सरबजीत कौर अपनी मौसी की बेटी की शादी की खरीदारी के लिए स्कूटी पर रायकोट रोड की ओर जा रही थी। जैसे ही वह फ्लाईओवर के पास गुरुद्वारा साहिब के सामने पहुंची, अचानक उसका गला हवा में लटक रही चाइना डोर से कट गया।
गंभीर रूप से घायल होने के कारण महिला स्कूटी से नीचे गिर गई। मौके पर मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका रायकोट रोड पर खाने-पीने की दुकान चलाती थी और अपने पीछे 2 साल का मासूम बच्चा छोड़ गई है, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
इस मामले को लेकर थाना दाखा के प्रभारी हमराज सिंह चीमा ने बताया कि चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि पंजाब में चाइना डोर पर पहले से ही प्रतिबंध है, इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

