Ambala: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हम पाकिस्तान के बाप हैं, अगर दोबारा…

भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. भारतीय सेना के इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया है. इस ऑपरेशन में पाक के 90 से अधिक आतंकी मारे गए हैं. इस ऑपरेशन के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है. इस बीच हरियाणा के गब्बर ने भी पाक को चेतावनी देते हुए कहा है कि, “अबकी ऐसा ठोकेंगे कि वो दोबारा कुछ करने लायक ही नहीं रहेंगे.”

“पीएम ने पहले ही कहा था- बदला लेंगे”: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री ने पहले दिन ही बोल दिया था कि एक-एक को ठोकेंगे. एक-एक से बदला लेंगे, वो करके दिखा दिया. आज कई स्थानों पर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है.”

“हमने परमाणु बम कंचे खेलने के लिए नहीं रखे”: अनिल विज ने आगे कहा कि, “इस बार पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएंगे कि वो दोबारा ऐसा करने के लायक नहीं रहेंगे. हमारी सेना बहुत तगड़ी है. पाकिस्तान जो बार बार परमाणु बम की धमकी देता है, तो हम बता दें कि हम तुम्हारे बाप हैं. हम तुम्हें उड़ने ही नहीं देगे. परमाणु बम हमारे पास भी है, वो हमने कंचे खेलने के लिए नहीं रखे.”

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी कि पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें मुरीदके और बहावलपुर भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *