अमृतसर में अकाली दल–भाजपा के पोस्टर, 2027 चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज
अमृतसर | Punjabi Doordarshan
2027 के विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हों, लेकिन पंजाब की राजनीति में अभी से हलचल तेज हो गई है। अमृतसर शहर में शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पोस्टरों के सामने आने से राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
शहर के कई इलाकों में लगे इन पोस्टरों में युवा नेता मनसीरत सिंह की तस्वीर को प्रमुखता से दिखाया गया है, जिसे उभरते हुए चेहरे के रूप में पेश किया जा रहा है।
पोस्टरों में दिखे बड़े चेहरे
इन पोस्टरों में
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,
- भाजपा नेता तरुण चुघ,
- अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल,
- पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल
की तस्वीरें भी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
संभावित तालमेल पर चर्चा
इन पोस्टरों को अकाली दल और भाजपा के संभावित राजनीतिक तालमेल से जोड़कर देखा जा रहा है। पोस्टरों की डिजाइन और नेताओं की मौजूदगी ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह किसी नए सियासी समीकरण का संकेत है या सिर्फ एक युवा चेहरे को आगे लाने की रणनीति।
हालांकि अभी तक दोनों दलों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
विश्लेषकों की राय
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 2027 से पहले इस तरह की गतिविधियां आने वाले राजनीतिक घटनाक्रम की दिशा तय कर सकती हैं।
इन पोस्टरों ने अमृतसर की सियासत को नई बहस दे दी है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर बयानबाजी और तेज हो सकती है।

