Apple Event 2025: लॉन्च हुए iPhone 17, iPhone Air और Pro मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

 Punjab Desk: Apple यूजर्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। Apple के 2025 के Awe-Dropping इवेंट में कंपनी ने iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ Apple Watch Series 11 और AirPods Pro 3 लॉन्च किए। इवेंट की शुरुआत CEO Tim Cook के कीनोट से हुई, जिसमें नए iPhone मॉडल और अन्य गैजेट्स की डिटेल्स साझा की गई।

iPhone 17 सीरीज की कीमतें और मॉडल

Apple ने इस बार चार नए iPhone मॉडल पेश किए हैं:

  • iPhone 17 Pro Max – ₹1,49,900
  • iPhone 17 – ₹82,900
  • iPhone 17 Air – ₹1,19,900
  • iPhone 17 Pro – ₹1,34,900

 

 

iPhone 17 Pro में नया कैमरा मॉड्यूल और 40% तेजी के साथ अपडेटेड ग्राफिक्स परफॉर्मेंस दी गई है, जिससे गेमिंग और हाई-ग्राफिक्स ऐप्स में स्लो होने की समस्या नहीं होगी।

iPhone 17 Air के खास फीचर्स

  • Apple का सबसे पतला और हल्का iPhone
  • केवल eSIM सपोर्ट, फिजिकल सिम नहीं
  • MagSafe बैटरी पैक सपोर्ट
  • सिंगल चार्ज में 40 घंटे की बैटरी लाइफ

 

 

iPhone 17 कैमरा और डिस्प्ले

  • रियर कैमरा: 48MP प्राइमरी + 2 कैमरे
  • फ्रंट कैमरा: 24MP, Apple का सबसे बड़ा Selfie सेंसर
  • डिस्प्ले: 6.3 इंच, ProMotion Display, जो पहले सिर्फ Pro मॉडल्स में था
  • 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध

Apple Watch Series 11 और Apple Watch Ultra 3

  • Apple Watch Series 11: प्रीमियम 5G कनेक्टिविटी, Liquid Glass डिजाइन, हार्ट रेट और मेंटल हेल्थ फीचर्स
  • Apple Watch Ultra 3: अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच

AirPods Pro 3

  • स्पैटियल म्यूजिक एक्सपीरियंस
  • Active Noise Cancellation: पिछले मॉडल से 2 गुना बेहतर
  • बैटरी लाइफ: 8 घंटे सिंगल चार्ज
  • कीमत: $249 (लगभग ₹22,000)

Apple ने इस इवेंट में न सिर्फ नई iPhone सीरीज पेश की, बल्कि अपनी स्मार्टवॉच और एयरपॉड्स को भी अपग्रेड करके यूजर्स को नए टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस का मौका दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *