मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमला कराने के मुख्य आरोपियों में से एक, जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल, वर्तमान में अजरबैजान में है। पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार, जीशान की आखिरी लोकेशन पूर्वी यूरोप और एशिया के बीच स्थित अजरबैजान में ट्रैक की गई है।
जीशान को अजरबैजान तक पहुंचाने में पाकिस्तानी माफिया डॉन शहजाद भट्टी का हाथ था। इस बात का खुलासा खुद शहजाद भट्टी और जीशान ने अलग-अलग वीडियो में किया था, हालांकि तब यह स्पष्ट नहीं था कि जीशान किस देश में था।
सूत्रों के अनुसार, जीशान अजरबैजान से जल्द ही बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है, और इस बार उसकी मदद पाकिस्तानी खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां करेगा। हालांकि, पासियां भी शहजाद भट्टी के संपर्क से जीशान को अजरबैजान से निकालकर किसी अन्य देश में पहुंचाएगा।
विदेश में पनाह लेने का दावा
पाकिस्तान के माफिया डॉन फारुख खोखर के सहयोगी शहजाद भट्टी ने जीशान को भारत से बाहर भेजा। जीशान ने एक वीडियो में दावा किया था कि वह एशिया छोड़ चुका है, लेकिन इस बात का खुलासा नहीं किया था कि वह किस देश में है। जीशान ने कहा था, “भारत में मुझ पर बाबा सिद्दीकी की हत्या और कई अन्य मामलों में केस चल रहे हैं। मुझे शहजाद भट्टी ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और मुझे पनाह दिलवाई है।”
जीशान अख्तर: हत्या और अपराधों का आरोपी
जीशान अख्तर, जो पंजाब के जालंधर जिले के नकोदर के शंकर गांव का निवासी है, पहले पत्थर लगाने का काम करता था। वह टारगेट किलिंग, हत्या, डकैती और अन्य कई अपराधों में वांछित है। जीशान ने 7 जून 2024 को जेल से बाहर आने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आकर अपराधों में संलिप्त होना शुरू किया। उसने लॉरेंस गैंग के कहने पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना बनाई।
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी: अपराधों का मास्टरमाइंड
शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद और हथियारों की तस्करी जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। वह अब दुबई में रह रहा है और अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान और अन्य देशों में उसका नेटवर्क फैला हुआ है। भट्टी ने लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवाई होने का दावा किया था और इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भी बयान दिया था।
लॉरेंस और शहजाद भट्टी की वायरल वीडियो कॉल
करीब 9 महीने पहले शहजाद भट्टी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 17 सेकेंड की वीडियो कॉल वायरल हुई थी। इस वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद मुबारक कहता नजर आया था। यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से की गई थी, जो ट्रेस करना मुश्किल बनाती है। इस वीडियो के वायरल होने पर साबरमती जेल के अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें इस वीडियो की जानकारी मीडिया से मिली थी और यह जेल से संबंधित नहीं लगती।