टी-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा बांग्लादेश, BCB ने ICC से श्रीलंका में मैच कराने की मांग की
नई दिल्ली / ढाका:
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले क्रिकेट जगत में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है।
बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी। यह जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दी है। बोर्ड ने ICC से आधिकारिक रूप से मांग की है कि बांग्लादेश के सभी मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएं।
यह फैसला बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बाहर किए जाने के बाद लिया गया है।
मुस्तफिजुर को KKR से हटाने के बाद बदला माहौल
3 जनवरी को BCCI के निर्देश पर KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया था।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच यह फैसला सामने आया।
इसके बाद बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने इसे खिलाड़ियों की सुरक्षा से जोड़ते हुए भारत आने से इनकार कर दिया।
BCB ने बयान में कहा:
“भारत में हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं। सरकार से सलाह लेने के बाद हमने ICC को सूचित कर दिया है कि बांग्लादेश भारत नहीं आएगा।”

ICC अब लेगा अंतिम फैसला
अब ICC तय करेगा कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएंगे या नहीं।
टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है।
बांग्लादेश के सभी 4 ग्रुप मुकाबले भारत में शेड्यूल हैं —
3 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और 1 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में।
T20 वर्ल्ड कप 2026 का फॉर्मेट
- 7 फरवरी से 19 फरवरी: ग्रुप स्टेज
- 20 फरवरी: अंतिम ग्रुप मुकाबला
- 21 फरवरी से: सुपर-8 राउंड
- 1 मार्च: सुपर-8 का आखिरी मुकाबला
- कुल 20 टीमें, 40 ग्रुप मैच, 12 सुपर-8 मैच
ग्रुप सी सबसे मुश्किल
बांग्लादेश का ग्रुप सबसे कठिन माना जा रहा है जिसमें
इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं।
IPL 2026 भी प्रभावित
IPL 2026 का आगाज 26 मार्च से होगा और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा।
मुस्तफिजुर के बाहर होने से KKR को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति मिल चुकी है।


