ICC का सख्त फैसला: बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले
स्पोर्ट्स डेस्क | Punjabi Doordarshan
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा विवाद सामने आया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की वेन्यू बदलने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। ICC ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को अपने सभी लीग मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे, अन्यथा उसे अंक गंवाने पड़ेंगे।
दरअसल, तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में मैच खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद BCB ने ICC से अनुरोध किया था कि उसके मुकाबले श्रीलंका में स्थानांतरित कर दिए जाएं।
मुंबई में हुई अहम बैठक
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, मंगलवार को ICC अध्यक्ष जय शाह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मुंबई में मौजूद थे। पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों से चर्चा की, फिर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधियों से बातचीत की।
इस बैठक के बाद ICC ने स्पष्ट कर दिया कि वर्ल्ड कप के वेन्यू में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा और बांग्लादेश को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही मुकाबले खेलने होंगे।
नियमों की अनदेखी पर होगी सख्त कार्रवाई
ICC ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि बांग्लादेश तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेलने से इनकार करता है, तो उसे वर्ल्ड कप अंकतालिका में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, क्योंकि उसे नियमों के तहत पॉइंट्स काटे जा सकते हैं।
यह फैसला टूर्नामेंट के आयोजन और खेल की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए ICC के सबसे सख्त रुख के तौर पर देखा जा रहा है।

