बठिंडा में नई लाइब्रेरी का उद्घाटन कर बोले CM भगवंत मान: BJP धर्म के नाम पर बांट रही, कांग्रेस–अकाली दल पर भी हमला

पंजाब CM भगवंत मान का विपक्ष पर तीखा हमला, बोले— BJP धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही

बठिंडा | Punjabi Doordarshan
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बठिंडा में लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से बनी नई डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल पर तीखा हमला बोला।

आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात

यह लाइब्रेरी जिला प्रशासनिक परिसर के पास बनाई गई है और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें दुनिया भर की किताबें, वाई-फाई, कंप्यूटर और IAS, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी विशेष पुस्तकें उपलब्ध हैं।
लाइब्रेरी सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी और छात्रों के लिए ऑनलाइन स्टडी की सुविधा भी उपलब्ध है।

BJP पर सीधा हमला

सीएम मान ने कहा कि BJP धर्म की राजनीति करती है और समाज को बांटने का काम कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर गुरुओं के नाम जोड़कर बेअदबी की है। फोरेंसिक जांच के अनुसार असली वीडियो में ऐसा कुछ नहीं था, लेकिन भाजपा ने सबटाइटल बदलकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया।

“BJP की घटिया मानसिकता”

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाजपा की पुरानी आदत है—झूठ फैलाना, लोगों को भड़काना और पंजाब को अस्थिर करने की कोशिश करना।
उन्होंने आशंका जताई कि अगले 8–10 महीनों में पंजाब में ऐसी साजिशें और तेज होंगी।

कांग्रेस और अकाली दल पर भी निशाना

मान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अकाली दल एक ही भाषा में, एक ही शब्दों में उनके खिलाफ प्रेस नोट जारी कर रहे हैं।
व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा—
“2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत तक कांग्रेस को पागलखाने खोलने पड़ेंगे।”

छात्रों के लिए बड़ी सौगात

लाइब्रेरी में 40 छात्रों का पहला बैच शुरू हो चुका है, जिनमें आसपास के गांवों के विद्यार्थी शामिल हैं।
चार-पांच अनुभवी शिक्षक उन्हें IAS–PCS की तैयारी करवा रहे हैं।
किताबें जारी करने के लिए 1000 रुपये की सिक्योरिटी ली जाती है, जो किताब लौटाने पर वापस मिल जाती है।

“पंजाब का भाईचारा अटूट है”

सीएम ने कहा कि चाहे कोई भी पार्टी कितनी कोशिश कर ले, पंजाब की भाईचारा संस्कृति को कोई नहीं तोड़ सकता।
उन्होंने छात्रों से बातचीत कर लाइब्रेरी की सराहना की और इसे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *