जालंधर पहुंचे CM भगवंत मान: 1746 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले— गैंगवार रोकना अब आपकी जिम्मेदारी
जालंधर | Punjabi Doordarshan
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को जालंधर स्थित PAP पहुंचे, जहां उन्होंने 1746 नव-भर्ती युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में गैंगवार की घटनाएं बढ़ी हैं और अब इसे रोकने की बड़ी जिम्मेदारी नई पीढ़ी के पुलिस कर्मियों पर है।
सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया से कैश और फरमाइश सिस्टम को पूरी तरह खत्म कर दिया है।
उन्होंने दावा किया कि पंजाब सरकार अब तक 63,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दे चुकी है।
“ये मेरी तरफ से लोहड़ी का तोहफा है”
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पाने वाले युवाओं को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा—
“आज आपको जो नियुक्ति पत्र मिला है, यह मेरी तरफ से लोहड़ी का तोहफा है।
आज शाम अपने घरों में मिठाई बनाइए, अब वही लोग बधाई देने आएंगे जो कल तक ताने मारते थे।”
पंजाब बॉर्डर स्टेट है, आपको संभालना होगा
सीएम मान ने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है, जिसकी 532 किलोमीटर लंबी सीमा है।
यह पूरा इलाका मैदानों से घिरा है, इसलिए सुरक्षा चुनौती और भी बड़ी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए हैं, लेकिन दुश्मन लगातार नशा भेजने की कोशिश करता रहता है।
आने वाले दिनों में ट्रेनिंग पूरी कर ये युवा ही सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सड़क सुरक्षा फोर्स से 49% मौतों में कमी
सीएम ने बताया कि पंजाब देश का पहला राज्य है जिसने सड़क सुरक्षा फोर्स बनाई है।
इसका रिस्पॉन्स टाइम सिर्फ 6 मिनट है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या 49 फीसदी तक घट गई है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में गुम हुए गहने और कीमती सामान भी लोगों को वापस दिलाया गया है, जिसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये है।
साइबर फ्रॉड से निपटने की नई चुनौती
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का सबसे बड़ा खतरा साइबर क्राइम है।
इसी को देखते हुए सरकार ने बड़ी संख्या में टेक्निकल रूप से मजबूत युवाओं की भर्ती की है और सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके।


