Canada PR Crisis: OINP Skilled Trades बंद, सैकड़ों पंजाबी युवाओं का भविष्य खतरे में

Canada PR पर बड़ा संकट! खतरे में सैकड़ों पंजाबी युवाओं का भविष्य—OINP Skilled Trades Stream अचानक बंद

Punjabi Doordarshan | Punjab
Edited By: Rishab Chawla | Updated: 21 Nov, 2025 – 05:33 PM

कनाडा में सैकड़ों पंजाबी युवाओं का भविष्य गंभीर संकट में पड़ गया है। इमिग्रेशन सिस्टम पर बढ़ते दबाव और लंबित फाइलों की रिकॉर्ड संख्या के बीच, हजारों कनाडा PR आवेदकों को बड़ा झटका लगा है। कनाडा में इमिग्रेशन फाइलों का बैकलॉग अब करीब 10 लाख तक पहुंच चुका है, जिसका सबसे अधिक असर भारत—विशेषकर पंजाब के परिवारों पर पड़ रहा है।

OINP Skilled Trades Stream सस्पेंड — सभी लंबित आवेदन वापस

कनाडा के सूबे ओंटारियो ने अपने प्रांतीय नॉमिनी प्रोग्राम (OINP) की Skilled Trades Stream को अचानक सस्पेंड कर दिया है। इस फैसले के बाद—

  • इस कैटेगरी में आने वाली सभी लंबित फाइलें वापस कर दी गईं
  • करीब 2,600 आवेदक अपनी फाइलों के स्वीकार होने का इंतजार कर रहे थे
  • अब सभी की उम्मीदें टूट गईं और भविष्य अनिश्चित हो गया

पंजाब के सैकड़ों युवा इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन

ओंटारियो विधानसभा के बाहर युवाओं का तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने कहा—

  • बिना उचित कारण बताए उनकी फाइलें खारिज कर दी गईं
  • सरकार पुनर्विचार का आश्वासन नहीं देती, तो धरना खत्म नहीं होगा
  • फाइलें रिजेक्ट होने से उनका भविष्य अंधकार में चला गया है

वीजा नियमों में भी बड़ा बदलाव—10 साल का वीज़ा अब सिर्फ 3.5 साल

कनाडा में बसे पंजाबी युवाओं के परिवारों को भी भारी झटका लगा है।
नई नीति के तहत—

  • 10 वर्ष का मल्टीपल-एंट्री विज़िटर वीज़ा घटाकर 3.5 वर्ष कर दिया गया है
  • मल्टीपल-एंट्री विकल्प लगभग खत्म
  • अधिकांश मामलों में सिंगल-एंट्री वीज़ा ही जारी हो रहा है

इसका मतलब—
हर बार भारत लौटने के बाद दोबारा नया वीज़ा आवेदन करना पड़ेगा। इससे यात्रा की लागत भी बढ़ेगी और प्रक्रिया ज्यादा जटिल हो जाएगी।

7 लाख पंजाबी युवा प्रभावित

कनाडा में करीब 7 लाख पंजाबी रह रहे हैं। उनके माता-पिता और रिश्तेदार अक्सर मिलने आते-जाते थे, लेकिन नए नियमों ने परिवारों की दूरी और बढ़ा दी है। सख्त वीज़ा नीतियों और PR फाइलों के रिजेक्ट होने से पंजाब के हजारों परिवारों में चिंता बढ़ गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *