Chai Churi Restaurant Firing Case: गुरदासपुर में फायरिंग पर नया मोड़, पूर्व सरपंच मनप्रीत सिंह ने बताई पूरी सच्चाई

चाय चूरी रेस्टोरेंट फायरिंग केस में नया मोड़, पूर्व सरपंच मनप्रीत सिंह ने खुद पर गोली चलाने से किया इनकार

गुरदासपुर | Punjabi Doordarshan ब्यूरो

गुरदासपुर–अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित चाय चूरी रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग की घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है। 5 जनवरी की रात गोली लगने से घायल हुए रेस्टोरेंट मालिक और पूर्व कांग्रेसी सरपंच मनप्रीत सिंह ने इलाज के बाद पहली बार मीडिया के सामने आकर पूरी घटना की जानकारी साझा की है।

मनप्रीत सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि उन्होंने खुद को गोली नहीं मारी थी, बल्कि यह घटना पूरी तरह एक दुर्घटना थी। उनके अनुसार, वह रेस्टोरेंट के काउंटर से अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल रहे थे, तभी अचानक फायर हो गया।

पूर्व सरपंच ने बताया कि पिस्टल सेफ्टी लॉक में थी, इसके बावजूद अचानक गोली चल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आई आत्मगोल (Self-Firing) की आशंका को सिरे से खारिज कर दिया है।

 पुलिस जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी मोहन सिंह और थाना सदर के एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 अस्पताल में इलाज

घायल अवस्था में मनप्रीत सिंह को तुरंत गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार गोली उनके कंधे में लगी, और घटना के समय उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी, हालांकि अब उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

 मामले पर सस्पेंस

इस बयान के बाद फायरिंग केस को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह वाकई दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *