पंजाब के CM भगवंत मान आज अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी का दौरा करेंगे। इस दौरान वे नई लाइब्रेरियों का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा सीएम विभिन्न संस्थाओं और संगठनों को सहायता राशि भी वितरित करेंगे। उनके प्रोग्राम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गत दिवस CM मान ने बरनाला में 8 लाइब्रेरियां जनता को समर्पित की थीं।
सिलेबस की किताबें भी मुहैया करवाई जाएंगी राज्य सरकार की ओर से इस समय सभी विधानसभा क्षेत्रों में लाइब्रेरियां स्थापित की जा रही हैं। इसके पीछे उद्देश्य यही है कि युवाओं को किताबों से जोड़ा जाए। ये लाइब्रेरियां पूरी तरह हाईटेक हैं। CM भगवंत मान ने ऐलान किया है कि इन लाइब्रेरियों में अब सिलेबस की किताबें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि जो युवा घर पर नहीं पढ़ पाते या किताबें नहीं खरीद पाते, उन्हें भी पढ़ने का उचित अवसर मिल सके।
197 लाइब्रेरी बनाने का है यह प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत सीएम भगवंत मान ने 15 अगस्त 2024 को खन्ना से की थी। इसके तहत 197 अल्ट्रा मॉडर्न लाइब्रेरियां बनाने की योजना थी, जिनमें से 136 से अधिक लाइब्रेरियां बनकर तैयार हो चुकी हैं। इन लाइब्रेरियों में वाई-फाई इंटरनेट, सौर ऊर्जा आधारित बिजली, डिजिटल रीडिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें आधुनिक साहित्य, शैक्षणिक सामग्री और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित संसाधन शामिल हैं।