सीएम मान-केजरीवाल मिले ट्रेडर्स कमीशन से: छोटे दुकानदारों पर फोकस, केंद्र में सरकार बनी तो GST में राहत
मोहाली | Punjabi Doordarshan
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मोहाली में स्टेट ट्रेडर्स कमीशन के सदस्यों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान सरकार की व्यापारिक नीतियों, छोटे दुकानदारों की समस्याओं और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
सीएम मान ने बताया कि पंजाब सरकार ने पहली बार राज्य में पंजाब राज्य व्यापारी कमीशन का गठन किया है, ताकि व्यापारियों की समस्याओं को सीधे सरकार तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य फोकस अब पंजाब विधानसभा चुनाव 2027 है और इसी दिशा में व्यापारियों के साथ यह बैठक की गई है।
छोटे व्यापारियों के लिए नई शुरुआत – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के लिए एक नई शुरुआत हुई है।
उन्होंने कहा—
“चार साल सरकार चलाने के बाद भी लोग हमारी तारीफ कर रहे हैं, इसका मतलब है सरकार सही दिशा में काम कर रही है।”
केजरीवाल ने यह भी कहा कि देश में व्यापारियों को गलत नजर से देखा जाता है, जबकि असलियत यह है कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।

GST पर बड़ी बात – केंद्र में सरकार बनी तो मिलेगी राहत
GST को लेकर व्यापारियों की चिंताओं पर केजरीवाल ने कहा—
“हम फिलहाल GST नहीं बदल सकते, लेकिन अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो इस पर व्यापारियों को निश्चित रूप से राहत दी जाएगी।”
उन्होंने खुद को व्यापारी परिवार से जुड़ा बताते हुए कहा कि वे व्यापारियों की पीड़ा को अच्छी तरह समझते हैं।
तीन स्तरों पर समाधान का मॉडल
केजरीवाल ने बताया कि जिला, हलका और स्टेट स्तर पर बनाए गए कमीशन व्यापारियों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान तीन स्तरों पर किया जाएगा—
- व्यक्तिगत व्यापारी की समस्या
- बाजार और कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्या
- नीति स्तर की समस्या
सीएम मान का बड़ा हमला केंद्र पर
सीएम मान ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा—
“मोदी गरीबों के गले पर आरा लेकर बैठ गया है। मनरेगा खत्म करने पर तुल गया है।”
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार छोटे दुकानदारों और रेहड़ी वालों को कुचलने का काम कर रही है।

पंजाब सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
सीएम मान ने बताया कि उनकी सरकार ने अब तक
- 61,000 नौकरियां मेरिट पर दीं
- 17 टोल प्लाजा बंद किए, जिससे पंजाबियों के 64 लाख रुपये रोज़ बच रहे हैं
- टोल प्लाजा की इमारतों में अब मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे हैं
अकाल तख्त पर तलब पर टिप्पणी
सीएम मान ने कहा—
“तख्तों के सामने ओहदे छोटे होते हैं। हम अपने तख्तों की इज्जत नहीं करेंगे तो किससे उम्मीद करेंगे।”

