Delhi Blast का लिंक पंजाब से! पठानकोट से डॉक्टर हिरासत में—मुख्य आरोपी से फोन पर कई बार हुई बात
Punjabi Doordarshan News
Edited By Rishab Chawla | Updated: 15 Nov, 2025 | 11:41 AM
पंजाब डेस्क: दिल्ली में हुए बम धमाके की जांच अब पंजाब तक पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार, ब्लास्ट में शामिल नेटवर्क के एक अहम सहयोगी को पंजाब के पठानकोट से गुप्त रूप से हिरासत में लिया गया है। यह गिरफ्तारी मामून कैंट इलाके से हुई, जहां एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर पर शक गहराया था।
पठानकोट से डॉक्टर हिरासत में—गोपनीय कार्रवाई से हड़कंप
गुप्त सूचना के आधार पर एजेंसियों ने 45 वर्षीय डॉ. रईस अहमद भट्ट को हिरासत में लिया है।
डॉ. रईस—
- MBBS, MS, FMG क्वालिफाइड
- सर्जरी के प्रोफेसर
- और पिछले तीन वर्षों से व्हाइट मेडिकल कॉलेज, मामून कैंट में सर्जन के रूप में तैनात थे।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, रात करीब 12 बजे अचानक कुछ अधिकारी पहुंचे और बिना किसी सार्वजनिक खुलासे के डॉ. रईस को साथ ले गए।
प्रबंधन को भी यह नहीं बताया गया कि वह किस एजेंसी की टीम थी और डॉक्टर को कहां ले जाया गया है।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी से रहा गहरा संपर्क
डॉ. रईस इससे पहले फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में चार साल तक कार्यरत रहे।
जांच एजेंसियों को पता चला है कि
- यूनिवर्सिटी के कर्मचारी,
- डॉक्टर,
- और कुछ बाहरी व्यक्तियों
से उनका नेटवर्क केवल पेशेवर संपर्क तक सीमित नहीं था।
Delhi Blast से कनेक्शन—मुख्य आरोपी डॉ. उमर से नियमित संपर्क
जांच में सामने आया कि
डॉ. रईस की दिल्ली कार ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर से लगातार फोन पर बातचीत होती थी।
सूत्रों के मुताबिक—
- कई कॉल रिकॉर्ड मिले हैं
- बातचीत के समय और संदर्भ अब खंगाले जा रहे हैं
- कुछ संदेहास्पद कड़ियां जांच के दायरे में हैं
यही कारण है कि सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
गांव में तनावपूर्ण माहौल
डॉ. रईस का मूल गांव बोना डायलगाम (अनंतनाग) है।
गिरफ्तारी की खबर यहां पहुंचते ही माहौल भारी और तनावपूर्ण हो गया।
परिवार अभी तक इस पूरे मामले से अनजान होने का दावा कर रहा है।

