जेल में DIG भुल्लर को नींद नहीं आ रही, पीठ दर्द का हवाला देकर गद्दे की मांग—अदालत ने जेल प्रशासन को भेजी अर्जी
Punjabi Doordarshan | चंडीगढ़
Updated: 13 Nov, 2025 | Edited By Rishab Chawla
रिश्वत मामले में बुड़ैल जेल में बंद पंजाब के निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर इन दिनों जेल में सोने में भारी दिक्कत का सामना कर रहे हैं। भुल्लर ने मंगलवार को अदालत में एक अर्जी दाखिल कर पीठ दर्द का हवाला देते हुए जेल में गद्दा उपलब्ध करवाने की मांग की है।
अदालत ने भुल्लर की यह अर्जी जेल अधीक्षक के पास भेजते हुए कहा कि यदि जेल मैनुअल के अनुसार गद्दा उपलब्ध कराना संभव हो, तो इस पर विचार किया जाए।
गद्दे के बिना सोने में दिक्कत: भुल्लर का दावा
न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद भुल्लर ने डॉक्टरों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि गद्दे के बिना सोना उनके लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि गंभीर पीठ दर्द के कारण रात में नींद पूरी नहीं हो पा रही।
अर्जी में उल्लेख है कि गिरफ्तारी के अगले दिन से ही वह बिना गद्दे के सो रहे हैं, जिससे उनकी तबीयत और बिगड़ रही है।
सीबीआई की रणनीति: विचौले कृष्ण को बनाया जा सकता है सरकारी गवाह
इस बीच, सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीबीआई विचौले कृष्ण को सरकारी गवाह बनाने पर विचार कर रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
सूत्र बताते हैं कि सीबीआई चाहती है कि जेल में किसी भी स्थिति में DIG भुल्लर और विचौले कृष्ण का आमना-सामना न हो। इसके लिए सीबीआई ने अदालत से विशेष आदेश की मांग भी की है।

