फरीदकोट में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हुई भव्य समारोह की आयोजन, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिरंगा लहराकर दी श्रद्धांजलि

Punjabi Doordarshan के लिए विशेष रिपोर्ट

 फरीदकोट

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब के ऐतिहासिक शहर फरीदकोट में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंजाब सरकार ने तिरंगा झंडा फहराकर देश के राष्ट्रीय गौरव को प्रकट किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिरंगा लहराते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की औ

र पंजाबवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई दी।

🇮🇳 शहीदों को श्रद्धांजलि और स्वतंत्रता की महत्ता

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने समारोह के दौरान कहा,

“आज का दिन हमें सिर्फ स्वतंत्रता की अहमियत नहीं याद कराता, बल्कि उन क़ुर्बानियों की 

भी याद दिलाता है जिनके कारण हम आज़ादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। इस दिन को म

नाने का उद्देश्य शहीदों को याद करना है जिन्होंने अपनी जान गंवाई ताकि हम आज़ादी से जी 

सकें।”

पंजाबियों का ऐतिहासिक योगदान

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में भारत की स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों की महत्वपूर्ण भूमिका को भी सराहा। उन्होंने कहा,
“देश की स्वतंत्रता के लिए दी गई क़ुर्बानियों में 80% से अधिक क़ुर्बानियां पंजाबियों ने दीं। यह तथ्य हमारे समर्पण और महानता का प्रमाण है।”

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों शहीद भगत सिंह, उधम सिंह और करतार सिंह सराभा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और उत्साह

समारोह में विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों में जोश और देशभक्ति का शानदार समागम देखने को मिला। विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से समारोह को यादगार बना दिया।

 

 

 

“हमारी जिम्मेदारी है इस आज़ादी को आगे बढ़ाना”

समारोह में मंत्री ने उपस्थित लोगों को संदेश देते हुए कहा:
“यह आज़ादी हमें बहुत महंगी मिली है। अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इस देश की सेवा करें, ईमानदारी से काम करें और आने वाली पीढ़ी को यह विरासत सौंपने के लिए तैयार रहें।”

“जय हिंद” के नारों से गूंज उठा आकाश

समारोह के समापन पर सभी ने “जय हिंद” और “वंदे मातरम” के जोशीले नारे लगाए। सरकारी अधिकारी, पुलिस, विद्यार्थी और आम नागरिकों ने तिरंगा लहराकर भारत माता के जयकारे लगाए और देशभक्ति के जज़्बे को महसूस किया।

स्वतंत्रता दिवस की शानदार यादें

समारोह के बाद सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए मिलकर सामूहिक प्रयास किए। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में यह आयोजन न केवल पंजाब, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बन गया।

Punjabi Doordarshan,
फरीदकोट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *