Firozpur News: पतंग उड़ाते समय 8 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मातम

पतंग उड़ाते समय 8 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में शोक की लहर

फिरोजपुर | Punjabi Doordarshan
पंजाब के फिरोजपुर से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 8 वर्षीय बच्चे की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

मृतक बच्चे की पहचान मनप्रीत शर्मा के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर स्थित आरएसडी राजरत्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 का छात्र था। परिजनों के अनुसार, मनप्रीत घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी उसे अचानक घबराहट और सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। बच्चे ने तुरंत अपने घरवालों को बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है।

परिजन बिना समय गंवाए उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण अचानक हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

स्कूल और शहर में शोक

इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए आरएसडी राजरत्न पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रोफेसर एस.पी. आनंद ने कहा कि मनप्रीत पढ़ाई में बेहद होशियार और अनुशासित बच्चा था। उसकी असमय मौत से न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे फिरोजपुर शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।

उन्होंने कहा,
“यह हमारे लिए बेहद दुखद क्षण है। स्कूल परिवार इस कठिन समय में बच्चे के परिवार के साथ खड़ा है।”

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

बच्चे की अचानक हुई इस मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *