पंजाब में आज से ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज:CM मान बोले- कांग्रेसियों-अकालियों को भी फायदा; केजरीवाल ने कहा- अब कोई बीमारी से नहीं मरेगा

पंजाब के लोगों को आज से 10 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। मोहाली में CM भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लॉन्च की। पंजाब सरकार का कहना है कि इस स्कीम में हर तरह का खर्च शामिल है।

इसमें न कोई इनकम का चक्कर है और न ही एज लिमिट। पंजाब का आधार और वोटर कार्ड होना चाहिए और पूरा परिवार स्कीम का लाभ उठा सकता है। इससे 65 लाख परिवारों के करीब 3 करोड़ पंजाबियों को फायदा हाेगा।

सेहत बीमा स्कीम की लॉन्चिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। जो पंजाब में हुआ है। यह शायद 1950 में हो जाना चाहिए था। आजादी के बाद 75 साल में कई सरकारें आईं, लेकिन किसी ने लोगों का ख्याल नहीं रखा। अगर पंजाब का उदाहरण लें। पंजाब में आतंकवाद था, फिर पंजाब में नशे का दौर आया। लेकिन कहते है हर चीज का टाइम आता है। पिछले चार साल से जो पंजाब में दौर चल रहा है। वह सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि अब कोई भी पंजाबी बीमारी के चलते मरेगा नहीं। पंजाब सरकार द्वारा लाई गई स्कीम हर किसी के लिए है, हम कोई कांग्रेसी, अकाली नहीं देखते। सभी को इसका फायदा मिलेगा और सभी लोग सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा सकेंगे।

वहीं, सीएम मान ने कहा कि पहले की सरकारों ने ऐसी स्कीमें चलाई थी, जिसमें कई शर्तें लगा देते थे, ताकि अपने चहेतों को फायदा हो। अब प्रधानमंत्री आवास योजना को ही ले लो। उसमें एक भी घर पंजाब का नहीं आता है। जैसे शर्त है कि पक्की ईंट नहीं लगी होनी चाहिए। घर में साइकिल पंखा व गैस चूल्हा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस स्कीम में कैंसर-किडनी तक की बीमारी कवर होगी।

मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना की लॉन्चिंग के बाद लोगों को कार्ड बांटते सीएम मान और अरविंद केजरीवाल।
मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना की लॉन्चिंग के बाद लोगों को कार्ड बांटते सीएम मान और अरविंद केजरीवाल।

योजना लॉन्च करते हुए CM भगवंत मान की अहम बातें…

  • अब कोई नीला-हरा कार्ड नहीं: सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। सेहत बीमा स्कीम में हर घर शामिल है। इसमें कोई हरा या नीला कार्ड नहीं है। सेहत सबके लिए जरूरी है। मैं बहुत सारे घरों को जानता हूं। जहां दादा जी, पिता चाहे मां किसी बीमारी हो गई। तो वह खुद कह देते थे, मेरा इलाज न करवाना, क्योंकि इलाज के चक्कर में जमीन बिक जाएंगी।

 

  • इलाज के चक्कर में लोग जिंदा कर जाते थे: CM ने कहा- मैंने बहुत से घर मौत का इंतजार करते लोग देखे है। परिवार के पास पैसे नहीं होते थे। वह कर्ज दे जाते है। जिससे वह जिंदा ही मर जाते हैं। लेकिन अब वह पास्ट हो गया है। अब एक बार अस्पताल पहुंच जाए। इलाज अस्पताल करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस स्कीम में सारी बीमारियों का पैकेज शामिल है। किडनी, दिल, कैंसर उसका भी इलाज शामिल है। बुजुर्गों के घुटनों का ऑपरेशन, जच्चा बच्चा तक शामिल है।

 

  • राजा वड़िंग की दवाई भी कवर होगी: सीएम ने इसी के साथ इशारों-इशारों में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग पर तंज कसा। सीएम ने कहा कि 12 गुणा पांच वालों की दवाई भी इस स्कीम में है। हम सरबत का भला मांगने वाले पंजाबी है। यहां सबका इलाज होगा।
कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम भगवंत मान।
कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम भगवंत मान।

अरविंद केजरीवाल की अहम बातें

  • वादे के मुताबिक सेहत की गारंटी दीः अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं और सीएम भगवंत मान चुनाव प्रचार के लिए जाते थे, तो हम चुनाव में सेहत की गारंटी देते थे। उस समय कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन कोई विश्वास नहीं करता था। उस समय कहते थे कि खजाना खाली है। फ्री बिजली दे दी। अच्छे स्कूल बन रहे है। सेहत के लिए आज बहुत बड़ा इंतजाम कर दिया है।

 

  • चार साल में दस गुना काम कियाः पिछले 75 साल में अकाली दल, बीजेपी व कांग्रेस की सरकारों ने 400 प्राइमरी हेल्थ सेंटर खोले थे। अब ढाई हजार पिंड क्लिनिक खोलने जा रहे है। हमने दस गुना काम पिछली सरकार की तुलना में चार साल में कर दिया। इनके समय प्राइमरी हेल्थ सेंटरों में कुत्ते घूमते थे, जबकि अब मोहल्ला क्लिनिक में अच्छी सुविधाएं दे रहे है।

 

  • अब प्राइवेट अस्पतालों में जा सकेंगे गरीबः पंजाब के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी थी। 1100 डॉक्टर भर्ती किए है। दवाइयां अस्पतालों में फ्री मिल रही है। कई बार ऐसी बीमारी हो जाती है कि प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है। इसी कारण आज ऐसी स्कीम शुरू कर दी है। जहां अमीर से अमीर लोग इलाज करवाते हैं, अब वहां अब गरीब लोग भी इलाज करवा पाएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल।
कार्यक्रम को संबोधित करते AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल।

15 दिन में अस्पतालों को पेमेंट मिलेगी सेहत योजना में क्रिटिकल केयर, कीमोथेरेपी, डिलीवरी और सभी तरह की सर्जरी शामिल की गई हैं। एडवांस सर्जरी को भी स्कीम में शामिल किया गया है। स्कीम के तहत अस्पताल जाने पर सभी तरह के टेस्ट, दवाइयों और सर्जरी का पूरा खर्च शामिल है। करीब 9000 सेंटर एनरोलमेंट सेंटर बनाए गए हैं।

यूथ क्लब के मेंबर घर-घर जाकर पर्चियां देंगे। इसके बाद लोग अपने आधार और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर जाएंगे। फोन पर ही उन्हें कार्ड बनने की जानकारी मिल जाएगी। स्कीम में अस्पताल अहम पार्टनर हैं। उन्हें पैकेज बढ़ाकर लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं। स्कीम में शामिल अस्पतालों को 15 दिन के भीतर पेमेंट की जाएगी। अब तक 900 अस्पताल इम्पैनल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *