पंजाब में बाढ़ का खतरा! घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन अलर्ट

घग्गर नदी का पानी 3 फीट ऊपर पहुँचा

पंजाब में बाढ़ का खतरा एक बार फिर गहराने लगा है। घग्गर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और खनौरी हेडवर्क्स पर पानी खतरे के निशान से करीब 3 फीट ऊपर पहुंच चुका है।
आज दोपहर 2 बजे तक जलस्तर 750.7 फीट यानी 14,575 क्यूसेक दर्ज किया गया। इससे आसपास के गांवों के किसानों और ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है।

किसान दिन-रात बचा रहे फसल और तटबंध

गांव हरचंदपुरा के खेतों में जब घग्गर का पानी भरना शुरू हुआ, तो किसानों ने लगातार मेहनत कर नदी को टूटने से बचाया।
इसी तरह, दिल्ली-जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे शुतराणा के पास के गांव जैसे शुतराणा, रसोली, नाईवाला, जोगेवाला, गुलाहर, होतीपुर और नयागांव में किसान तटबंधों को मजबूत करने में 24 घंटे जुटे हुए हैं।

प्रशासन ने बनाए राहत केंद्र

एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन जलस्तर में लगातार वृद्धि चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि घग्गर के कमजोर तटबंधों को मजबूत किया जा रहा है और आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। पातड़ां में चार राहत केंद्र भी बनाए गए हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित ठिकाना दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *