होशियारपुर में गोल-गप्पे खा रहे युवक पर फायरिंग, सिर में गोली मारने की कोशिश
होशियारपुर | Punjabi Doordarshan
होशियारपुर के मोहल्ला इस्लामाबाद में उस समय सनसनी फैल गई जब गोल-गप्पे खाकर लौट रहे युवकों पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। हमलावरों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल थीं। फायरिंग के दौरान एक गोली युवक की कार की खिड़की के आर-पार निकल गई, जबकि दूसरी गोली सीधे उसके सिर को निशाना बनाकर चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पीड़ित साहिल का बयान
पीड़ित युवक साहिल ने बताया कि वे अपने दोस्त के साथ गोल-गप्पे खाने आए थे। जैसे ही वे वहां से लौटकर अपनी गाड़ी की ओर बढ़े, तभी सामने से 2 पुरुष और 2 महिलाएं आए और उनकी कार रोक ली। हमलावरों ने पिस्टल तानते हुए 3 से 4 राउंड फायर कर दिए।
साहिल के मुताबिक,
“एक महिला ने मेरे गले में हाथ डालकर मेरी चेन तोड़ ली। इसके बाद एक युवक ने मेरे सिर पर गोली चलाई, लेकिन किस्मत से मैं बच गया।”
पड़ोसी निकले हमलावर, रंजिश से इनकार
साहिल ने बताया कि हमलावर उनके ही पड़ोस में रहने वाले लोग हैं। गोली चलाने वाला युवक किसी जत्थेदार का रिश्तेदार बताया जा रहा है। हालांकि साहिल ने किसी भी प्रकार की पुरानी दुश्मनी या रंजिश से इनकार किया है और कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा कि उन पर हमला क्यों किया गया।
पुलिस जांच में जुटी
वारदात की सूचना मिलते ही होशियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

