Asia Cup 2025 का शेड्यूल सामने आ चुका है. टूर्नामेंट नौ से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप को देखते हुए एशिया कप का यह सत्र टी-20 प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।
विरोधों और विवादों के बीच एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर तय है। एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC ने 26 जुलाई को टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया। कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित ग्रुप स्टेज मैच रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। एक नहीं तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान।
भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में है और इन दोनों टीमों के अगले रविवार (21 सितंबर) को फिर से सुपर फोर मैच में भी आमने-सामने होने की संभावना है। अगर सबकुछ ठीक हुआ और दोनों ही टीम फाइनल में पहुंचती है तो खिताबी मुकाबले के तहत वो टूर्नामेंट में तीसरी टक्कर होगी।
भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा और उसके सभी मैच दुबई में खेले जाने की संभावना है।