‘1 हफ्ते में 10 करोड़ दो…वरना मिट्टी में मिला देंगे’, बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकाया

पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को 10 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है, जिसके बाद मोहाली में पुलिस जांच शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक, बी प्राक से जुड़े पंजाबी सिंगर दिलनूर को धमकी भरा कॉल किया गया है, जिसमें 10 करोड़ रुपये मांगे गए है. बी प्राक बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है. बी प्राक के कई गाने सुपरहिट हुए हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि दिलनूर को 5 जनवरी को दो कॉल आईं, लेकिन उन्होंने उन्हें रिसीव नहीं किया. 6 जनवरी को उन्हें एक विदेशी नंबर से फिर कॉल आई. जब उन्होंने कॉल उठाई तो बातचीत संदिग्ध लगी, इसलिए उन्होंने कॉल काट दी. इसके कुछ देर बाद उन्हें एक वॉयस मैसेज भी भेजा गया. जिसमें 10 करोड़ की फिरौती की मांग की गई.

10 करोड़… नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे

 

मैसेज में कॉलर ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया है. जो लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है. वो इस समय भारत में नहीं है. मैसेज में सिंगर को धमकाते हुए उसने कहा- ‘हेलो… आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं, उसको बी प्राक को मैसेज कर देना 10 करोड़ रुपये चाहिए. तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है. जिस मर्जी कंट्री में चला जा, आसपास इसके साथ वाला कोई भी मिल गया न तो नुकसान कर देंगे. और इसको फेक कॉल मत समझना. मिल के चलेगा तो ठीक, नहीं तो उसको बोल मिट्टी में मिला देंगे’.

शिकायत के बाद पुलिस ने शुरु की जांच

इस मैसेज के मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी थी, जिस पर फिलहाल जांच जारी है.

कौन है आरजू बिश्नोई

 

आरजू बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात सदस्य माना जाता है, जो विदेश में छिपा हुआ है. यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी हो सकती है. दिलनूर ने स्क्रीनशॉट और वॉयस रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपकर सुरक्षा की मांग भी की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. ऐसे मामलों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पहले भी कई बार उछला है, जहां कारोबारियों और सेलिब्रिटीज को फिरौती के लिए निशाना बनाया जाता है.

पहले फोन पर धमकी फिर घर के बाहर गोली

 

नए साल की शुरुआत ही लॉरेंस गैंग ने रोहिणी में 25 राउंड गोली चलाई थी. एक व्यापारी के घर के बाहर शाम 6 बजे 25 राउंड गोली चलाई गई थी, इससे पहले पश्चिम विहार में जिम और पूर्वी दिल्ली में व्यापारी को टारगेट किया गया. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने दो वारदातों में शामिल बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *