लुधियाना में AAP विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या, आरोपियों ने घर आकर दी धमकी – ‘तुहाडा मुंडा मार दित्ता’
जगराओं (लुधियाना) | Punjabi Doordarshan
पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं क्षेत्र में सोमवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक सर्वजीत कौर माणूके के भतीजे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय गगनदीप सिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से बाउंसर था और एक युवा कबड्डी खिलाड़ी की मदद करता था। बताया जा रहा है कि इसी वजह से उसकी गांव के कुछ युवकों से पुरानी रंजिश चल रही थी।
हत्या के बाद घर के बाहर दी खुली धमकी
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक के घर पहुंचे और परिवार के सामने ललकारे मारते हुए कहा —
“तुहाडा मुंडा मार दित्ता है, लाश खेतां च पई है, जाके चुक लओ।”
इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।
गगनदीप अपने पीछे तीन बच्चे (दो बेटियां और एक बेटा) छोड़ गया है।
कैसे हुई वारदात?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात गांव के दो गुटों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों ने सोमवार को गांव की अनाज मंडी में आमने-सामने होने का समय तय किया।
सोमवार दोपहर जब गगनदीप सिंह अपने 10–12 साथियों के साथ अनाज मंडी पहुंचा, तो दूसरे गुट के करीब चार युवक पहले से वहां मौजूद थे। खुद को संख्या में कम देख आरोपियों ने हथियार निकाल लिए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान एक गोली गगनदीप के पेट में लगी और वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। गोलियां चलती देख बाकी लोग मौके से भाग गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घायल गगनदीप को उसका भाई और गांव के लोग तुरंत जगराओं सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही हठूर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि यह हत्या कबड्डी खिलाड़ी से जुड़ी पुरानी रंजिश का नतीजा है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

