कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड: दो महीने से रची जा रही थी साजिश
मोहाली:
मोहाली के प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी डेढ़ से दो महीने से हत्या की योजना बना रहे थे और दो कबड्डी टूर्नामेंटों के दौरान राणा को मारने की कोशिश भी की गई थी, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी खरड़ में किराए के फ्लैट में रह रहे थे, जहां से राणा की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। पूरी वारदात को गैंगस्टर डोनी बल और स्थानीय आरोपी एशदीप सिंह ऑपरेट कर रहे थे। हत्या के लिए आरोपियों को नियमित रूप से भुगतान भी किया जा रहा था। यह पूरी साजिश कबड्डी के खेल में वर्चस्व और गैंग राइवलरी से जुड़ी बताई जा रही है।
सेल्फी के बहाने सिर में मारी गोली
मोहाली के एसएसपी हरमदीप सिंह हंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड में सीधे तौर पर तीन मुख्य आरोपी शामिल हैं—
करण पाठक उर्फ करण डिफॉल्टर (अमृतसर),
तरनदीप सिंह (बरहेवाल, लुधियाना) और
आकाशदीप सिंह (तरनतारन)।
15 दिसंबर 2025 को आरोपी खरड़ से सीधे सोहाना कबड्डी कैंप पहुंचे और शाम के समय राणा बलाचौरिया से सेल्फी लेने के बहाने पास आकर उनके सिर में गोली मार दी। इस वारदात को मुख्य रूप से करण पाठक और आदित्य कपूर (जो फिलहाल फरार है) ने अंजाम दिया।
हत्या के बाद पूरे देश में भागते रहे आरोपी
वारदात के बाद तरनदीप सिंह उन्हें मोटरसाइकिल पर वहां से लेकर गया। इसके बाद उन्होंने वाहन बदला और टैक्सी से पानीपत → दिल्ली → बेंगलुरु → मुंबई → कोलकाता → सिलीगुड़ी तक भागते रहे।
पंजाब पुलिस की AGTF टीम, पश्चिम बंगाल पुलिस, कोलकाता STF और केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपियों को 12 जनवरी 2026 को हावड़ा स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया।
रेकी करने वाला गगन गिरफ्तार, टैक्सी ड्राइवर भी काबू
पुलिस के अनुसार हत्या से पहले लगातार राणा की गतिविधियों की रेकी की जा रही थी। यह काम मुख्य रूप से गगन नाम के आरोपी ने किया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा आरोपियों को फरार कराने में मदद करने वाले टैक्सी चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से गोलियां बरामद की गई हैं।
फिलहाल पुलिस खरड़ स्थित फ्लैट की भी गहन जांच कर रही है और मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

