Mohali SSP Office Murder: पत्नी के सामने युवक की दिनदहाड़े हत्या, गोल्डी बराड़ गैंग ने ली जिम्मेदारी

पंजाबी दूरदर्शन डेस्क | मोहाली

पंजाब में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। Mohali के एसएसपी कार्यालय के बाहर बुधवार (28 जनवरी) को दिनदहाड़े एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उस समय हुई, जब युवक अपनी पत्नी के साथ पेशी के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचा था।

कार से उतरते ही बरसाईं गोलियां

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान गुरविंदर के रूप में हुई है, जो Roorkee का रहने वाला था। वह एक ड्रग्स केस में आरोपी था और इसी मामले की पेशी के लिए मोहाली आया था। जैसे ही वह एसएसपी ऑफिस के गेट के बाहर कार से उतरा, बाइक पर सवार दो हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब 11 गोलियां चलाईं, जिनमें से कई गोलियां युवक को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय मृतक की पत्नी भी वहीं मौजूद थी, जो फायरिंग के बाद बेसुध होकर रोती नजर आई।

इलाका सील, फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। Punjab Police की फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। SSP ऑफिस के सभी गेट कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए और आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई।

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

इस सनसनीखेज हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर Goldy Brar और रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर सामने आए एक पोस्ट में ली गई है। पोस्ट में दावा किया गया है कि मृतक युवक उनके भाई गुरलाल बराड़ के मर्डर केस में नामजद था और इसी का बदला लिया गया है।
हालांकि, इस पोस्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

हाईकोर्ट में उठा मामला

जिस समय यह वारदात हुई, उसी वक्त पंजाब के डीजीपी Gaurav Yadav हाईकोर्ट में पेशी पर थे। घटना को लेकर हाईकोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाते हुए जिम्मेदारी तय करने और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

दिनदहाड़े हत्या से दहशत

एसएसपी ऑफिस जैसे हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र के बाहर हुई इस हत्या से आम लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *