गुरदासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने पंजाब दौरे पर गुरदासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों की रिपोर्ट ली और प्रभावित परिवारों से सीधा संवाद किया।
बाढ़ से प्रभावित पंजाब
पंजाब के 23 जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और किसानों को फसलों का भारी नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार इस आपदा में पंजाब के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
समीक्षा बैठक और राहत पैकेज की उम्मीद
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पठानकोट में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा होगी। साथ ही बाढ़ से बढ़े नुकसान की बड़ी वजह मानी जा रही अवैध रेत खनन और नदी तटों की स्थिति पर भी चर्चा होगी।
संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान पंजाब के लिए बड़ा राहत पैकेज भी घोषित कर सकते हैं।
पीएम मोदी का यह दौरा पंजाब के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे केंद्र की ओर से मिलने वाली मदद और राहत कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।