PM Narendra Modi Punjab Visit: कल करेंगे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, हो सकता है बड़ा ऐलान

नई दिल्ली/पटियाला:
पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे। इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर हालात का मुआयना करेंगे, किसानों और बेघर लोगों से सीधे बातचीत करेंगे और उन्हें केंद्रीय मदद का आश्वासन देंगे। साथ ही राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेज़ करने के निर्देश भी देंगे।

पठानकोट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से हवाई मार्ग से पठानकोट पहुंचेंगे। यहां पर वह राज्य सरकार और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राहत कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।

केंद्रीय टीमों की रिपोर्ट पर होगी चर्चा

बाढ़ संकट का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार पहले ही दो टीमें पंजाब भेज चुकी है, जो अपनी विस्तृत रिपोर्ट केंद्र को सौंपेंगी। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों में अवैध रेत खनन और नदी तटों की स्थिति का भी जायजा लेंगे, जिन्हें बाढ़ से हुए नुकसान की बड़ी वजह माना जा रहा है।

बड़ा राहत पैकेज मिल सकता है पंजाब को

भाजपा पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पूर्ण सहयोग और केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने केंद्र से 60,000 करोड़ रुपये की लंबित सहायता राशि जारी करने और राहत नियमों में बदलाव की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार पंजाब के लिए जल्द ही एक बड़ा राहत पैकेज घोषित कर सकती है, जिसमें शामिल हो सकते हैं:

  • बाढ़ पीड़ितों को तत्काल वित्तीय सहायता
  • किसानों की कर्जमाफी
  • घरों और ढांचे का पुनर्निर्माण
  • बिजली व सड़क मरम्मत की योजनाएं

हालांकि आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के लिए तुरंत और व्यापक राहत पैकेज का ऐलान कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *