चंडीगढ़/हरियाणा: हरियाणा पुलिस के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या मामले में आज बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, पीजीआई चंडीगढ़ में पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसे डॉक्टरों के एक विशेष बोर्ड की निगरानी में अंजाम दिया जा रहा है। इस बोर्ड में फॉरेंसिक और बैलेस्टिक विशेषज्ञ शामिल हैं और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।
परिवार की सहमति से कुछ परिजन भी पोस्टमॉर्टम के दौरान मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, अंतिम संस्कार आज शाम करीब 4 बजे किया जाएगा। इस बीच पुलिस विभाग ने दोनों आत्महत्याओं — आईपीएस पूरण कुमार और एएसआई संदीप लाठर — की संयुक्त जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि हाल ही में आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या की खबर से हरियाणा पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई थी। इसी घटना के तुरंत बाद रोहतक के एएसआई संदीप लाठर ने भी आत्महत्या कर ली थी, जिससे मामला और उलझ गया।
संदीप लाठर ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो जारी कर आईपीएस पूरण कुमार और उनकी आईएएस पत्नी अमनीत कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि वीडियो की सामग्री जांच का प्रमुख हिस्सा बन चुकी है और इससे आईपीएस अधिकारी के परिवार पर सवालों का दबाव बढ़ गया है।
हरियाणा सरकार ने इस पूरे मामले की जांच उच्चस्तरीय टीम को सौंप दी है, जो दोनों आत्महत्याओं के बीच संभावित कड़ी की जांच कर रही है।