Goldy Brar Gang पर बड़ी कार्रवाई: फिरौती मांगने वाले 2 गुर्गे गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

गोल्डी बराड़ के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा, लुधियाना में बड़ी कामयाबी

लुधियाना | पंजाबी दूरदर्शन
पंजाब पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके दो सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दी।

 गिरफ्तार आरोपी

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान—

  • जतिन उर्फ सैम

  • जसप्रीत सिंह
    के रूप में हुई है।

अवैध हथियार बरामद, मोबाइल जांच जारी

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही दोनों के मोबाइल फोन की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि—

  • वे कब से गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे

  • किन-किन आपराधिक वारदातों में उनकी भूमिका रही

  • किन लोगों से अब तक फिरौती की मांग की गई

पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले पर जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत खुलासा किया जाएगा।

 वैद्य मंदिर चौक के पास हुई गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, 12 दिसंबर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वैद्य मंदिर चौक के पास दरेसी ग्राउंड से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गोल्डी बराड़ ने फिरौती वसूलने के लिए एक संगठित अपराध गिरोह खड़ा कर रखा है।

 कई आरोपी अब भी फरार

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह से जुड़े कई आरोपी अभी फरार हैं, जिनमें—
शुभम ग्रोवर, वरिंदर चरन, मानव, विकास, राजेश उर्फ कन्नू, संदीप, नरेश सोनी, विक्रम संदीप, राजन सिद्धू उर्फ नन्नी, जसप्रीत सिंह उर्फ जस, जतिन कटारिया सहित अन्य शामिल हैं।

पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस टीमें फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस का कहना है कि राज्य में संगठित अपराध और फिरौती गिरोहों के खिलाफ अभियान आगे भी और तेज किया जाएगा, ताकि कानून-व्यवस्था को मजबूत रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *