पंजाब, बठिंडा: पंजाब के बठिंडा में गिरफ्तार हुई इंस्टा क्वीन लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर बदमाशी वाले गानों की शौकीन है। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी जितनी भी रील्स बनाई हैं, सभी के बैकग्राउंड में ऐसे ही गाने लगाए हैं। वहीं जिस थार में उससे हेरोइन बरामद की गई, उसके बोनट पर कुछ दिन पहले उसने केक भी काटा था। हालांकि नशा बरामदगी पर उसने कहा कि ये सब झूठ है। इसके बाद उसने मुंह छिपा लिया। पंजाब पुलिस अमनदीप को नौकरी से बर्खास्त कर चुकी है। उससे 17 ग्राम से ज्यादा हेरोइन मिली थी।
10 साल पहले शादी हुई
चिट्टे के साथ पकड़ी गई अमनदीप कौर का जन्म बठिंडा की भुच्चो मंडी में हुआ है। उसके माता-पिता भुच्चो मंडी में ही रहते हैं और एक भाई है। अमनदीप कौर की शादी 2015 में बठिंडा की ही अमरपुरा बस्ती में हुई। अभी वह पति से अलग रह रही है। सोशल मीडिया पर लाइव हुई एक महिला गुरमीत कौर ने अमनदीप पर आरोप लगाया है कि वह 2022 से उसके पति बलविंदर सिंह के साथ रिलेशनशिप में है। उसने बताया कि अमनदीप को शादी के बाद उसके पति ने किसी SHO के साथ पकड़ लिया था, जिसके बाद वह ससुराल छोड़ चुकी है। आरोप है कि पति पर भी उसने पर्चा करवा दिया था।
कोरोना काल में बलविंदर के संपर्क में आई
मार्च 2020 में जब कोरोना के कारण भारत में लॉकडाउन लगा तब एंबुलेंस को आने-जाने की छूट थी। बलविंदर एंबुलेंस चलाता था तो पुलिस के नाकों से गुजरता था। इस दौरान बठिंडा में एक नाके पर अमनदीप कौर ने बलविंदर को पूछताछ के लिए रोका। देखने में बलविंदर सुंदर था तो उसने उसका नंबर ले लिया और दोनों में नजदीकियां बन गईं। इसके बाद अमनदीप कौर को कोरोना काल में एंबुलेंस की आड़ में चिट्टा सप्लाई का आइडिया आया। इसके बाद दोनों ने एंबुलेंस से चिट्टा सप्लाई का धंधा शुरू कर दिया।
तीन साल पहले कर चुकी हाई वोल्टेज ड्रामा
गिरफ्तारी के बाद लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के मामले की पुरानी परतें भी उधड़ रही हैं। इससे पहले 2022 में अमनदीप कौर SSP दफ्तर बठिंडा के सामने फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। यह ड्रामा इसने और इसके साथी ने मारपीट के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए किया था। पुलिस को उस समय लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर और उसके साथी को संभालने में दो घंटे लग गए थे। नहीं मानने पर इनकी गिरफ्तारी की गई थी।
चिट्टे की काली कमाई से पाकिस्तानी सूटों, गुच्ची, राडो, रोलेक्स जैसे ब्रांड की शौकीन
चिट्टा बेचकर काली कमाई करने वाली लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर ने बठिंडा में आलीशान कोठी बना रखी है। इसके साथ ही वह महंगे विदेशी ब्रांड की भी शौकीन है। इंस्टा रील पर इन ब्रांड का शोऑफ करती भी नजर आती है। इसमें उसके हाथ में राडो और रोलेक्स जैसी घड़ियां नजर आती हैं। वह पाकिस्तानी सूटों की भी शौकीन है। पाकिस्तान के सूटों के साथ रील बनाते हुए उसने पंजाबी गीत भी बैकग्राउंड में बजा रखा है। गुच्ची जैसे ब्रांड के महंगे चश्मे भी उसके पास हैं।
लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को बठिंडा में बादल रोड पर बुधवार रात अरेस्ट किया गया। उसकी थार के गियर बॉक्स से 17 ग्राम से ज्यादा हेरोइन मिली। वह मानसा में तैनात थी, लेकिन उसे अभी बठिंडा पुलिस लाइन में अटैच किया गया था। गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को उसे बठिंडा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। इस दौरान वह मुंह छिपाती रही। जब उससे पूछा गया कि क्या आप कुछ कहना चाहती हैं तो बोली- झूठ है ये सब। इसके साथ ही दुपट्टे से अपना मुंह ढक लिया। इस दौरान उसने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था। किसी भी दूसरे सवाल का जवाब देने से पहले वह तेज कदमों से पुलिस की गाड़ी में बैठकर चली गई। कोर्ट में पेशी के बाद IGP हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने लेडी कॉन्स्टेबल के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेरोइन के साथ पकड़ी गई लेडी कॉन्स्टेबल को SSP मानसा ने तुरंत नौकरी से डिसमिस कर दिया है। CM भगवंत मान की नशे के साथ पकड़े गए मुलाजिमों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की हिदायतें हैं।
लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के खिलाफ सरकारी प्रोसीजर को फॉलो करते हुए आर्टिकल 311 के तहत कार्रवाई की गई है। इसकी सारी प्रापर्टीज की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। अगर प्रॉपर्टीज अवैध निकलती हैं तो वैसी ही कार्रवाई होगी जैसी अन्य नशा तस्करों के मामले में होती है। इसकी आगे की जांच के लिए SSP बठिंडा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें कहा गया कि वह लेडी कॉन्स्टेबल के सारे लिंक का पता लगाएं और उन पर भी कार्रवाई करें।अमनदीप कौर के हेरोइन के साथ पकड़े जाने के बाद कहा जा रहा था कि वह खुद भी हेरोइन का नशा करती है। हालांकि कोर्ट में पेशी से पहले उसका डोप टेस्ट कराया गया, जो नेगेटिव आया। हांलाकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभी आरोप ही हैं। इसकी भी जांच करवाई जाएगी।
