पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर का तलाक मंजूर, साकेत फैमिली कोर्ट ने आपसी सहमति की अर्जी स्वीकार की

Punjabi Doordarshan | जालंधर

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री मैंडी ठक्कर और उनके पति शेखर कौशल का तलाक हो गया है। दिल्ली के साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों की ओर से दायर आपसी सहमति की तलाक अर्जी को स्वीकार करते हुए पहले मोशन को मंजूरी दे दी है।

2024 में हुई थी शादी

मैंडी ठक्कर और शेखर कौशल ने—

  • 13 फरवरी 2024 को चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाजों (आनंद कारज) से विवाह किया
  • 14 फरवरी 2024 को हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की रस्में पूरी कीं

शेखर कौशल हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि मैंडी पंजाबी सिनेमा का जाना-पहचाना चेहरा हैं।

लंबे समय से अलग रह रहे थे दोनों

सूत्रों के अनुसार आपसी मतभेदों के चलते दोनों पिछले काफी समय से अलग-अलग रह रहे थे—

  • मैंडी ठक्कर फिलहाल मुंबई में रह रही हैं
  • शेखर कौशल मोहाली में निवास कर रहे हैं

दोनों ने बिना किसी सार्वजनिक विवाद के कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए अलग होने का फैसला लिया।

सेटलमेंट की शर्तें गोपनीय

मैंडी ठक्कर की ओर से पेश हुए एडवोकेट ईशान मुखर्जी ने बताया कि—

  • फैमिली कोर्ट ने संयुक्त अर्जी को मंजूरी दे दी है
  • तलाक पूरी तरह आपसी सहमति से हो रहा है
  • सेटलमेंट की शर्तें और डिटेल्स गोपनीय रखी गई हैं

अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से एक-दूसरे पर कोई आरोप या सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है।

पंजाबी इंडस्ट्री में चर्चा

मैंडी ठक्कर पंजाबी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री रही हैं और कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अचानक तलाक की खबर से फैंस हैरान हैं, लेकिन दोनों ने इस संवेदनशील मामले को बेहद निजी और गरिमापूर्ण तरीके से संभाला है।


रिपोर्ट: Punjabi Doordarshan डिजिटल डेस्क

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *