कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड में नया मोड़, सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी सनसनी
पंजाब डेस्क (पंजाबी दूरदर्शन):
मोहाली के सोहाना साहिब में हुए प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या का मामला अब एक नया और गंभीर मोड़ ले चुका है। यह वारदात अब सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं रह गई, बल्कि इसे गैंगवार से जुड़ा मामला माना जा रहा है। हत्या के कुछ ही घंटों बाद बंबीहा गैंग के नाम से सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट ने पूरे मामले में सनसनी फैला दी है।
सोशल मीडिया पोस्ट में बंबीहा गैंग की ओर से दावा किया गया है कि राणा बलाचौरिया की हत्या जानबूझकर की गई और इसके पीछे पुराने गैंग विवाद बताए गए हैं। पोस्ट में यह भी कहा गया कि यह हमला सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का बदला है। हालांकि, गैंग ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका कबड्डी खेल या खिलाड़ियों से कोई विरोध नहीं है, बल्कि वे कुछ खास लोगों के दखल के खिलाफ हैं। इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि मामला खेल से ज्यादा आपराधिक नेटवर्क और आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है।
गौरतलब है कि सोमवार को सोहाना साहिब में चल रहे कबड्डी कप टूर्नामेंट के दौरान बाइक और बोलेरो कार में सवार हमलावर मौके पर पहुंचे थे। आरोप है कि हमलावर सेल्फी लेने के बहाने राणा बलाचौरिया के पास पहुंचे और अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने से राणा बलाचौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और टूर्नामेंट को तत्काल रोक दिया गया।
इस पूरे मामले पर मोहाली के एसएसपी ने कहा है कि पुलिस इसे अत्यंत गंभीरता से ले रही है। शुरुआती जांच में बंबीहा गैंग की भूमिका की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर किए गए दावों की भी तकनीकी और कानूनी जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल सबूतों के आधार पर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर चुकी है।
फिलहाल यह हत्याकांड पंजाब में कानून-व्यवस्था और गैंग गतिविधियों को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

