Rohit Sharma को सही में लगी चोट या टीम से निकाले गए?

मुंबई इंडियंस के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलेंगे। मुंबई के लिए पहले तीन मैच में रोहित शर्मा मुंबई के लिए अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए थे। वहीं इस सीजन के चौथे में लखनऊ के खिलाफ रोहित शर्मा का नाम प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

MI के स्टार Rohit Sharma क्या सचमुच चोटिल हैं?

रोहित शर्मा को लेकर बड़ा सवाल है कि क्या रोहित को सचमुच चोट लगी है या उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किया गया। इसका बड़ा कारण भी है कि इंटरनेट मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो का, जिसमें रोहित मैच से पहले सीढ़ियों पर आराम से चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले मैच की पूर्व संध्या में रोहित का एक वीडियो भी प्रसारित हुआ था, जिसमें वह जहीर खान से बातचीत के दौरान कहते दिख रहे हैं कि मुझे जो करना था मैंने तब बराबर से किया। अब मेरे को करने की कोई जरूरत नहीं।

इसके बाद इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने अकाउंट से हटा दिया था। इससे कयास लग रहे हैं कि मुंबई इंडियंस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और अब उन्हें टीम से बाहर करना संदेह पैदा करता है।

Rohit Sharma का IPL 2025 में फ्लॉप प्रदर्शन

इस आईपीएल में रोहित ने अब तक खेले गए तीन मैचों में 0, 8 और 13 रन ही बनाए हैं और टीम को उसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा है। रोहित शर्मा से हर किसी को जहां ये उम्मीदें हैं कि वह बड़ी पारी खेलें, लेकिन वह हर किसी का सिर्फ दिल तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

बुमराह जल्द करेंगे वापसी

भारत और मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के बारे मे पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा कि उनकी वापसी जल्द ही होनी चाहिए। बुमराह को इस साल की शुरुआत में सिडनी में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। इस बीच, भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस के लिए अपने 100वें मैच के लिए एक विशेष जर्सी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *