संगरूर में दर्दनाक हादसा: पतंग उड़ाते समय 12 साल के हरजोत की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, माता-पिता का इकलौता बेटा था
संगरूर | Punjabi Doordarshan डेस्क
संगरूर जिले के गांव तुंगां में रविवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। 12 वर्षीय हरजोत सिंह की अपने ही घर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हरजोत अपने परिवार का इकलौता बेटा था और छठी कक्षा में पढ़ता था।
पतंग उड़ाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह हादसा 11 जनवरी की शाम को हुआ। हरजोत अपने तीन मंजिला घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान वह तीसरी मंजिल पर बने लिफ्ट एरिया की ग्रिल के पास खड़ा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
परिजन तुरंत बच्चे को संगरूर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे पटियाला के अमर हॉस्पिटल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही हरजोत की मौत हो गई।
गांव में मातम का माहौल
आज हरजोत का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार का इकलौता चिराग बुझने से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है।
सावधानी की अपील
यह हादसा सभी अभिभावकों के लिए चेतावनी है कि बच्चों को ऊंची छतों और खतरनाक स्थानों पर पतंग उड़ाने से रोकें और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

