Share Market Today: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1500 से ज्यादा अंक की बढ़त;

इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज 15 अप्रैल 2025 को शेयर बाजार में सुनहरी शुरुआत हुई है। कल यानी 14 अप्रैल सोमवार को आंबेडकर जयंती के कारण शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद थी।

प्री-ओपन से ही मार्केट में तूफानी तेजी हो रही थी। सेसेंक्स 1600 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है। वहीं निफ्टी में 500 अंक की उछाल है।  बीएसई सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा चढ़कर 76,740 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी में खरीदारी का माहौल है। एनएसई निफ्टी लगभग 500 अंक चढ़कर 23,300 पर कारोबार रहा है।

ये है अब तक टॉप गेनर्स और लूजर्स

बीएसई सेंसेक्स- बीएसई सेंसेक्स में खरीदारी का माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स में Grwrchitech, Gmrp&iji, Motherson, kec और venuspipes टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इसके साथ ही Licnetfsen, Bslsenetfg, Doms, Dodla और Tvsh ltd टॉप लूजर्स बन चुके हैं।

एनएसई निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में Emmbi, Trejhara, Srm, Mafang और Goldiam टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इसके साथ ही Btml- Rei, Fusi-Re, Rajtv, Abin-Rei और Abmintl ltd अबतक के टॉप लूजर्स बन चुके हैं।

इन सेक्टर में छाई रही हरियाली

एनएसई निफ्टी में रियल सेक्टर टॉप पर बना हुआ है। ये अभी 4 फीसदी तक चढ़ा हुआ है। इसके साथ ही ऑटो सेक्टर भी 3 फीसदी उछला हुआ है। वहीं फाइनेंशियल और मेटल के सेक्टर 3 फीसदी तक पहुंच गए है।

वहीं स्मॉल और मिड कैप के सेक्टर में भी खरीदारी का माहौल है।

विदेशी बाजार से पॉजिटिव संकेत

अमेरिकी टैरिफ की रोक से विदेशी शेयर बाजार के लिए गुड न्यूज बन गई है। खासकर अमेरिकी शेयर बाजार में खरीदारी तेज हो गई है। अमेरिकी शेयर बाजार के सभी इंडेक्स हरे निशान पर क्लोज हुए हैं। वहीं एशियाई शेयर बाजार के दो इंडेक्स भी हरे निशान पर बने हुए हैं।

अगर बात करें गिफ्ट निफ्टी की तो अभी लिखते समय गिफ्ट निफ्टी 422 अंक चढ़कर 23,340 पर ट्रेड कर रहा है।

इससे पहले कैसे रहा शेयर बाजार

शेयर बाजार पिछले तीन दिनों से बंद था। इससे पहले 9 अप्रैल को शेयर बाजार में ट्रेडिंग की गई थी। 9 अप्रैल को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। 9 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 379 अंक लुढ़ककर 73,847 पर क्लोज हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 136 अंक गिरकर 22,399 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *