तरनतारन: शादी से पहले सहेली संग फरार हुई युवती, दोनों आपस में शादी करने की जिद पर अड़ीं
तरनतारन | पंजाबी दूरदर्शन
पंजाब के तरनतारन जिले से एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती अपनी तयशुदा शादी से कुछ दिन पहले अपनी सहेली के साथ घर से फरार हो गई। दोनों युवतियां अब आपस में शादी करना चाहती हैं, जिससे यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
यह घटना तरनतारन के मोहल्ला मुरादपुरा की है। जानकारी के अनुसार, युवती लखविंदर कौर की शादी 14 जनवरी को तय थी और परिवार द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही थीं। शादी के कार्ड भी रिश्तेदारों और परिचितों में बांटे जा चुके थे। इसी बीच लखविंदर की सहेली सुनीता उसे शादी से पहले घर से अपने साथ भगा ले गई।
परिजनों का आरोप है कि सुनीता, लखविंदर की शादी किसी और से नहीं होने देना चाहती थी और वह खुद उससे शादी करना चाहती है। परिवार के अनुसार, दोनों युवतियां 9वीं से 12वीं कक्षा तक एक साथ पढ़ी हैं और लंबे समय से उनके बीच करीबी संबंध थे। दोनों ही लड़कियां बालिग बताई जा रही हैं।
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और लखविंदर कौर की सुरक्षित वापसी की मांग की है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और युवतियों की तलाश जारी है।
यह मामला सामाजिक और कानूनी दोनों ही दृष्टि से संवेदनशील माना जा रहा है, जिस पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

