कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा उपमंडल के गांव बिहोली में 4 करोड़ 67 लाख की लागत से प्रदेश का सातवां राजकीय पशुचिकित्सा पॉलिक्लीनिक खुला. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि इस पॉलीक्लिनिक में ऑपरेशन थिएटर, लैबोरेट्री, अल्ट्रासाउंड के साथ एक्स-रे की सुविधा भी है. अस्पताल में एक्सपर्ट डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है. आधुनिक तकनीक से लैस प्रदेश का यह सातवां पशु अस्पताल है. इससे पहले सिरसा, जींद, रोहतक, भिवानी, सोनीपत और रेवाड़ी में पशु अस्पताल बन चुका है.
हरियाणा में 650 नई गौशालाएं खुलीः
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा प्रदेश में हमने लगभग 650 नई गौशालाएं खोली हैं. हमने गौशाला का बजट भी बढ़ाया है जो कि 2 करोड़ से बढ़ाकर 515 करोड़ कर दिया गया है. सीएम नायब सैनी ने कहा कि दुधारु पशु की कीमत लाखों में होती है. इसलिए किसानों और पशुपालकों को उनके पशुओं की सेहत की चिंता लगी रहती थी. पॉलीक्लिनिक के खुलने से उनके पशुओं के इलाज की सुविधा मिलेगी.
लाडवा के विकास पर 794 करोड़ खर्चः
पिछले 10 वर्षों के अंदर हमारी सरकार ने लाडवा के अंदर 794 करोड़ रुपए के विकास के कार्य करवाए हैं, जबकि कांग्रेस ने मात्र 310 करोड़ रुपए के काम किए. लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठ गया, क्योंकि उसके राज में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा था. हमारी सरकार योजनाबद्ध तरीके से विकास का काम कर रही है. इस अवसर पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा और पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर भाजपा जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
अस्पताल से क्षेत्र की जनता को लाभ होगा:
लाडवा के बिहोली कार्यक्रम के बाद सीएम ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के मथाना गांव में गोवंश धाम और अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सड़कों पर गौवंश नहीं घूमेगा और सुरक्षित रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में तीन गौ अभ्यारण केंद्र बनाए गए हैं. इस केंद्र में बीमार गौ माता/गोवंश का इलाज होगा. इस अत्याधुनिक अस्पताल से लाडवा में आसपास के क्षेत्र की जनता को लाभ होगा. यह केंद्र एक मिसाल बनेगा. उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा हमारा धर्म है. यही कारण है कि गौशालाओं के लिए अनुदान देने में कोई कोर असर नहीं छोड़ी जा रही है. इस कार्यक्रम के बाद वह अपने तीसरे कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए गए हैं.