भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी-2025 आखिरी पड़ाव पर है। 31 जुलाई से 5 मैचों की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला ओवल मैदान पर जाएगा।
फिलहाल, इंग्लिश टीम 2-1 की बढ़त पर है। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत इसे जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना चाहेगा, जबकि इंग्लिश टीम ओवल जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इस मुकाबले से पहले भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 पांच सवालों के जरिए जानिए…
सवाल-1: बुमराह की गैरमौजूदगी में तीसरा पेसर कौन? जसप्रीत बुमराह को पीठ की समस्या के कारण इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। उनकी जगह आकाश दीप को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए लिया है।
क्रिकेट की वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने दावा किया है कि सीरीज में बराबरी का मौका को देखते हुए पहले बुमराह को आखिरी टेस्ट में खिलाने फैसला किया गया था, पर मेडिकल टीम ने उनकी फिटनेस को देखते हुए आराम देने का फैसला किया।
बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के पेस अटैक को लीड करते नजर आएंगे। फिट होने पर आकाश दीप उनका साथ दे सकते हैं। ऐसा नहीं हुआ, तो शार्दूल या प्रसिद्ध में से एक दूसरे पेसर की जिम्मेदारी निभाएगा। तीसरे पेसर्स के तौर पर अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि वे उंगली की चोट से उबर चुके हैं और पिछले मैच में उन्हें खिलाने पर भी चर्चा हो चुकी है।
सवाल-2: चोटिल पंत की जगह किसे मौका मिलेगा? ऋषभ पंत चोट की वजह से इस सीरीज के आखिरी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। BCCI ने उनके विकल्प के तौर पर एन जगदीशन को भारतीय दल में शामिल किया है। लेकिन, पंत की जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की पहली पसंद होंगे, क्योंकि टीम मैनेजमेंट ओवल के अहम मुकाबले में विकेटकीपिंग के लिए किसी नए खिलाड़ी चुने इसकी संभावना कम है।
सवाल-3: क्या साई सुदर्शन को फिर मौका मिलेगा? लीड्स टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन इस सीरीज में 22.75 के एवरेज से 91 रन ही बना सके हैं। वे चार पारियों में एक अर्धशतक ही लगा सके हैं और 2 बार शून्य पर हुए। साई ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में कठिन परिस्थितियों में 61 रन बनाए थे, हालांकि वे दूसरी पारी के पहले ओवर में शून्य पर आउट हो गए।
अगर साई को एक और मौका मिलता है, तो वो नंबर-3 पर वही बल्लेबाजी करेंगे। और यदि साई सुदर्शन को ड्रॉप किया जाता है, तो नंबर-3 पोजिशन के लिए अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, एन जगदीशन दावेदान होंगे। टीम मैनेजमेंट के पास सुंदर को नंबर-3 पर उतरने का विकल्प भी होगा।
सवाल-4 : क्या शार्दूल को मौका या फिर कुलदीप को चांस देगा मैनेजमेंट? कुलदीप का खेलना न खेलना काफी हद तक ओवल की पिच पर निर्भर करेगा। शार्दूल ठाकुर 2 मैचों में 46 रन बना चुके हैं। इस सीरीज में उनसे महज 27 ओवर गेंदबाजी कराई गई है, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके हैं। कुलदीप को सीरीज में अब तक मौका नहीं मिला है। पिच फिर फ्लैट रही तो कुलदीप प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं।
सवाल-5: क्या अर्शदीप सिंह डेब्यू करेंगे? अर्शदीप सिंह को डेब्यू कैप मिल सकती है। वे उंगली की चोट से उबर चुके हैं। वे मंगलवार को प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी करते देखे गए हैं। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले अंशुल कम्बोज कुछ खास नहीं कर सके हैं। ऐसे में अब अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है।