पंजाब के CM भगवंत मान ने राज्य की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पुलिस अधिकारियों से हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग चंडीगढ़ स्थित उनके रिहायश पर हुई। इसमें डीजीपी गौरव यादव और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सूबे की मौजूदा कानून-व्यवस्था पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। सीएम ने आदेश दिए कि राज्य में सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए पूरे इंतजाम किए जाए। साथ ही लोगों को दिल जीतने की कोशिश करे
विपक्ष कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रहा था
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह बैठक उस समय बुलाई थी जब विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को लगातार घेरा जा रहा है। विशेष सत्र में भी विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया था। ऐसे में मुख्यमंत्री अब इस मामले को लेकर किसी तरह का समझौता करने के मूड़ में नहीं । इस बैठक में नए पदोन्नत हुए आठ विशेष डीजीपी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। सभी जिम्मेदार लोगों को इस बारे में अलर्ट रहने को कहा है।
मीटिंग में इन मुद्दों पर बनी स्ट्रेटजी यह मीटिंग इसलिए भी अहम रही । पिछले दिनों कई बड़ी घटनाएं हुई है। सभी पर उनमें चर्चा और उनके पीछे की वजह जानी है। इनमें अबोहर में कारोबारी संजय वर्मा की हत्या प्रमुख थी। हालांकि, पुलिस ने केस हल कर लिया है और आरोपियों का एनकाउंटर भी हुआ। लेकिन विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया है।
गोल्डन टेम्पल को लगातार ईमेल के माध्यम से धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावा, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां के बाडीगार्ड की हत्या भी हुई है। अमरनाथ की यात्रा चल रही है और इस महीने पंचायतों के उपचुनाव भी हैं।
इसके अलावा अब बरसातें शुरू हो गई हैं। ऐसे में नदियों के जरिए भी पाकिस्तान से नशा तस्करी की वारदातें बढ़ जाती है। इस पर भी अलर्ट रहने को कहा गया है।