माइक्रोसॉफ्ट के 50 साल पूरे होने पर बिल गेट्स ने याद किए शुरुआती दिन

Happy Birthday to Microsoft: आज से आधी सदी पहले एक बड़े सॉफ्टवेयर कंपनी की नींव रखी गई थी. तारीख 4 अप्रैल 1975 की थी. दो दोस्तों ने एक छोटा का अपना उद्यम शुरू  किया. ये दो दोस्त थे बिल गेट्स और पॉल एलन. उस समय किसी ने सोची भी नहीं होगी कि ये उद्यम पूरी दुनिया को बदलकर रख देगा. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नई क्रांति ले आएगा. ये छोटी सी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट थी. आज इसे दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में गिना जाता है. आज माइक्रोसॉफ्ट ने सफलतापूर्वक 50 साल पूरे कर लिए. बिल गेट्स साल 2000 तक इस कंपनी के सीईओ के तौर पर कार्यरत रहे. आज माइक्रोसॉफ्ट के जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पुरानी और नायाब तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है. साथ ही अपनी कंपनी को जन्मदिन की बधाई भी पेश की है.

https://www.instagram.com/reel/DICtKE-h8xw/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

बिल गेट्स ने शेयर किया ये कैप्शन
बिल गेट्स एक अरबपति उद्योगपति हैं. अपनी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने बर्थडे के खास अवसर पर उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो एक सोफे पर तशरीफ डाले नजर आ रहे हैं. साथ ही एक सेल्फी ली हुई है. इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी डाला हुआ है. इस कैप्शन में लिखा है कि ‘दुर्भाग्य से मैं फिर कभी इतना कूल होने का अहसास नहीं कर सकूंगा, जो कि मैं माइक्रोसॉफ्ट के प्रारंभिक दोनों में हुआ करता था.’

बिल गेट्स ने पुरानी यादों को किया ताजा
माइक्रोसॉफ्ट के जन्मदिन से कुछ समय पहले ही बिल गेट्स की ओर से इसके सफर को लेकर खास बातें कही गई थीं. उन्होंने ये सारी बातें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मौजूद अपने कॉलेज में कही थी. उन्होंने अपने पुरानी यादों को ताजा किया. पुराने सपने और घर का भी जिक्र किया. इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘कॉलेज में क्यूरियर हाउस में होना एक शानदार तजूर्बा था. आप किसी भी समय भोजन में हैमबर्गर ले सकते थे. जब मन हो पोकर खेल लीजिए. साथ ही अलग से लघु स्तर का एक प्रोजेक्ट भी लॉन्च कर सकते हैं. जिसका नाम आप माइक्रोसॉफ्ट दे सकते हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *