रोहित शर्मा ने पिछले 6 महीने में भारतीय क्रिकेट टीम को दो आईसीसी टूर्नामेंट जिताए हैं लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि वो इस टीम में शामिल नहीं होना चाहते. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. उन्होंने खुद अपना नाम देने से इनकार कर दिया है. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने ये फैसला लिया है. आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां वो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. रिपोर्ट में दावा है कि रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड नहीं जाना चाहते.
रोहित के नहीं खेलने के फैसले की पुष्टि नहीं
रिपोर्ट्स में भले ही ऐसे दावे किए जा रहे हों कि रोहित इंग्लैंड नहीं जाएंगे लेकिन Punjabi Doordarshan इसकी पुष्टि नहीं करता है. रोहित के मामले में कई दावे पहले भी गलत साबित हुए हैं. हाल ही में ये दावा किया जा रहा था कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वैसे रोहित के इंग्लैंड नहीं जाने के पीछे उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन को वजह बताया जा रहा है.
रोहित नहीं होंगे, लेकिन विराट का इंग्लैंड जाना पक्का!
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में भी खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था और जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. वहीं, विराट कोहली के टेस्ट टीम में बने रहने की संभावना ज्यादा है. हालांकि, भारत के हालिया लंबे टेस्ट सीजन में कोहली और रोहित दोनों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. कोहली ने 19 पारियों में केवल 382 रन बनाए, जिसमें उनका औसत महज 22.47 रहा और उनके नाम केवल एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है. वहीं, रोहित शर्मा ने 15 पारियों में सिर्फ 164 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 10.93 रहा और केवल एक अर्धशतक ही उनके बल्ले से निकला.