कनाडा में पंजाबी युवती की हत्या:ड्यूटी जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थी!

कनाडा में एक भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा की उम्र 21 साल थी। वो घर से निकली और बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान छात्रा के सामने से एक कार गुजरी, जिसमें बैठे शख्स ने उस पर गोली चला दी।मृतक छात्रा का नाम हरसिमरत रंधावा है, जो कनाडा के ओंटारियों में स्थित मेहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं। हैमिल्टन पुलिस इस हत्या की जांच कर रही है।

यह घटना 16 अप्रैल की शाम की है। जिसकी सूचना युवती हरसिमरत रंधावा के गांव धूंदा में अब मिली है। इसका पता चलते ही परिवार में मातम छाया हुआ है। टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हरसिमरत के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

दो वाहनों में हुई गोलीबारी…छात्रा के सीने में जा लगी गोली

अधिकारी ने कहा, “स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह निर्दोष था और दो वाहनों में सवार लोगों के बीच हुई गोलीबारी में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। इस हत्या मामले की जांच जारी है। हम उसके परिवार के साथ निकट संपर्क में हैं और उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं।” “इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।”

हैमिल्टन पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें शाम 7:30 बजे हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की खबर मिली। बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे यह घटना घटी। बयान में कहा गया कि जब पुलिस पहुंची तो रंधावा घायल अवस्था में मिले और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

फायरिंग के बाद फरार हुआ कार सवार यात्री

जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के माध्यम से यह निर्धारित किया कि काली कार में सवार एक यात्री ने सफेद कार में सवार लोगों पर गोलियां चलाईं। बयान में कहा गया कि दोनों वाहन घटनास्थल से भाग गये। गोलियां पास के एक घर की खिड़की पर लगीं, जहां कुछ ही फीट की दूरी पर लोग टेलीविजन देख रहे थे। उनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ।

 

युवती की मौत पर कनाडा पुलिस ने क्या कहा…

  • काले रंग की कार से सफेद सेडान पर फायरिंग हुई: कनाडा की हैमिल्टन पुलिस के मुताबिक 16 अप्रैल की शाम 7:15 बजे से 7:45 बजे के बीच फायरिंग हुई। यह फायरिंग काले रंग की कार से एक सफेद सेडान पर की गई। इसी दौरान एक गोली युवती को लगी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
  • एक घर के अंदर भी गोली घुसी, घरवाले TV देख रहे थे: हैमिल्टन पुलिस ने यह भी बताया कि फायरिंग के दौरान एक गोली पास के ही एक घर की खिड़की से होते हुए अंदर जा घुसी थी। जहां कुछ लोग टीवी देख रहे थे। गनीमत रही कि घर के किसी सदस्य को चोट नहीं आई।
  • किसी के पास फुटेज हो तो पुलिस को दें: हैमिल्टन पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने लोगों से अपील भी की कि अगर किसी के पास उस समय की डैश कैम या सुरक्षा कैमरे की फुटेज हो, तो वे जांच में सहयोग करें।
  • भारतीय महावाणिज्य दूतावास में छात्रा की मौत पर जताया दुःख 

    टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हम हैमिल्टन, ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत से बेहद दुखी हैं।

  • https://x.com/IndiainToronto/status/1913374078578377020

कौन है हरसिमरत कौर?

हरसिमरत कौर रंधावा पंजाब के तरनतारन जिले में मौजूद श्री गोइंदवाल साहिब नामक की निवासी थी। हरसिमरत कौर दो साल पहले पढ़ाई करने के लिए कनाडा गई थी। जैसे ही परिवार को हरसिमरत कौर की मौत की खबर मिली घर में कोहराम मच गया।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अब परिजनों को बेटी के शव का इंतजार है ताकि बेटी की अंतिम रस्में विधि प्रकार की जा सके। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शव भारत लाने की गुहार लगाई है। इस घटना पर विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने परिवार से दुख जाहिर करते शव स्वदेश लाने लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *