आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच का बदला लेते हुए चंडीगढ़ में खेले गए आईपीएल 2025 के 37वें मैच में बड़ी जीत हासिल की है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। आरसीबी ने पहले 20 ओवर में पंजाब की टीम को 6 विकेट के नुकसान पर 157 रनों के स्कोर पर रोक दिया था और 7 गेंद रहते हुए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतकीय पारी के दम पर जीत दर्ज कर ली।
आरसीबी की बड़ी जीत
पंजाब की टीम ने आरसीबी को 157 रनों का लक्ष्य दिया था। इस स्कोर का पीछा करने के लिए विराट कोहली और फिल सॉल्ट उतरे थे। पहले ओवर में जहां अपनी पारी की शुरुआत चौके के साथ की है। वहीं फिल सॉल्ट पंजाब के गेंदबाज मार्को यांसेन की गेंद पर आउट हुए थे। इसके बाद आए देवदत्त पडिक्कल ने विराट कोहली के साथ मिलकर आरसीबी को जीत के करीब पहुंचा दिया। देवदत्त पडिक्कल 109 रनों पर आउट हो गए। देवदत्त ने 35 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। इसके बाद आए कप्तान रजत पाटीदार 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं आखिरी में जितेश शर्मा आए, जिन्होंने 8 गेंदों में 11 रन बनाए। वहीं आरसीबी के लिए विनिंग छक्का लगाया।
पॉइंट्स टेबल में कहां हैं RCB और PBKS?
पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल करने के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेब में तीसरे नंबर पर है। आरसीबी ने 8 मैचों में से 5 पर जीत दर्ज की और 3 पर हार का सामना किया। आरसीबी का नेट रेट +0.472 है। दूसरी ओर पंजाब किग्स में आज के मैच में हार के बाद चौथे स्थान पर है। टीम ने 8 में से 5 मैच जीते हैं। हालांकि पंजाब का का नेट रनरेट अभी प्लस में ही है। आरसीबी को अपना अगला मुकाबला बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। वहीं पंजाब किग्स अपना नवां लीग मैच कोलकाता में केकेआर के खिलाफ खेलेगी।
पंजाब ने बनाया था 157 रनों का लक्ष्य
पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्या ने 22 रन जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 33 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर 6 रन पर आउ हो गए जबकि नेहल वढेरा 5 रन पर रन आउट हो गए। जोश इंग्लिश ने 19 रन की पारी खेली जबकि स्टोइनिस एक रन पर आउट हो गए। शशांक सिंह ने नाबाद 31 रन जबकि यानसेन ने नाबाद 25 रन की पारी खेली। आरसीबी के लिए कुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
RCB ने किया था एक बदलाव
इस मैच के लिए आरसीबी ने एक बदलाव किया। लिविंगस्टोन की जगह प्लेइंग इलेवन में रोमारियो शेफर्ड को मौका दिया गया। पंजाब ने अपन प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। इस मैच के लिए पंजाब ने मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया, हालांकि उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर्स में शामिल किया गया।
पंजाब से लिया बदला
पंजाब ने आरसीबी को 18 अप्रैल को बेंगलुरु में बारिश से बाधित मैच में 5 विकेट से हरा दिया था। पंजाब की गेंदबाजी के सामने आरसीबी धराशाई हो गई थी और 95 रन ही बना पाई थी। ऐसे मे आज 7 विकेट से मैच जीतकर आरसीबी ने पंजाब से बदला ले लिया है।