‘ऑपरेशन सिंदूर‘ से घबराया पाकिस्तान सीमा के पास लगातार गोलाबारी कर रहा है. भारत और पाकिस्तान में तनाव के माहौल के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक तरफ कहता है कि वह युद्ध नहीं चाहता है लेकिन वह दूसरी तरफ हम पर हमला कर देता है. पाकिस्तान का यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा.
सीएम भगवंत मान ने ये भी कहा, ”पंजाब ने हमेशा फ्रंट से लड़ाई लड़ी है और अभी भी फ्रंट पर लड़ाई लड़ेगा. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. पंजाब के पास सभी तरह की सुविधाएं हैं. इस समय सभी धर्म के लोग साथ हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां एक साथ हैं.”
11 मई को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार (10 मई) को 4 बजे सभी धर्म के लोगों की मीटिंग रखी गई है और शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. उन्होंने ये भी बताया कि रविवार (11 मई) को पूरे पंजाब में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जाऊंगा.
पंजाब देश की रक्षा के लिए सीना तानकर खड़ा- भगवंत मान
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, ”हम अपनी बहादुर सेना का हर तरह से समर्थन करेंगे. सीमावर्ती राज्य होने के नाते, पंजाब हमेशा अपने देश की रक्षा के लिए सीना तानकर खड़ा रहता है. हम अपनी सरहदों की हिफाज़त डटकर करेंगे.”
घबराने की कोई जरूरत नहीं- भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को ये भी कहा था कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी. उन्होंने कहा, ”सीमावर्ती जिलों में मंत्रियों को जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी या जमाखोरी न करे. पंजाब में तेल की कोई कमी नहीं है. पेट्रोल पंपों पर कतार में लगने की जरूरत नहीं है.’’