Yashasvi Jaiswal की अर्धशतकीय पारी गई बेकार

राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने लगातार दूसरे मैच में बल्ले से रन बटोरे। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में 75 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी ने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। उनकी पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। लखनऊ के खिलाफ यशस्वी ने 52 गेंद पर 74 रन बनाए। 

उनके अलावा14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भी हर किसी का दिल जीता। इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में उतरे वैभव (34) ने पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की। आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा वैभव ने यशस्वी के साथ मिलकर पहले विकेट 85 रन की साझेदारी की।