Gold Silver Price 11 April: शादियों के सीजन से पहले सोना खरीदने वाला को आज बड़ा झटका लगा है। ट्रंप के टैरिफ में 90 दिन की राहत देने के बाद सोने के भाव नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। आज 11 अप्रैल को सर्राफा बाजारों सोना 93074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के भाव एक झटके में ही 2913 रुपये उछल गए। जबकि, चांदी 1958 रुपये महंगी होकर 92627 रुपये पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोने का भाव अब 95866 रुपये और चांदी के दाम 95405 रुपये हो गया है।
22 कैरेट गोल्ड भी 85200 के पार
आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड अब 2901 रुपये महंगा होकर 92701 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड भी 2668 रुपये उछलकर 85256 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट सोने का भाव आज 2185 रुपये महंगा होकर 69806 रुपये पर है।
बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
55000 रुपये का सपना टूटा
जो लोग सोने के भाव को 55000 से 50000 तक आने का सपना देख रहे थे उनके लिए आज बहुत बड़ा झटका है। एक्सपर्ट अजय केडिया सोने के भाव में उछाल के कारणों को बताते हुए कहते हैं कि सोने को सपोर्ट करने वाले फैक्टर्स अभी भी हावी हैं। जैसे जियोपॉलिटिकल टेंशन (युद्ध, तनाव), डी-डॉलराइजेशन (देश डॉलर से हटकर सोना खरीद रहे हैं), सेंट्रल बैंक और ETF की खरीदारी जारी है। शेयर बाजार में गिरावट है। वहीं, महंगाई और मंदी का डर भी सता रहा है। ऐसे में निवेशक सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर भाग रहे हैं। इससे सोना महंगा हो रहा है।