Haridwar Stampede LIVE: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत

हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं।
उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 35 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव के लिए SDRF की तीन टीमें हरिद्वार स्थित मंदिर भेजी गई हैं। वहीं राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा सुबह दर्शन के समय हुआ, जब मंदिर परिसर में अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया। कई लोग फिसलकर गिर गए और उनके ऊपर अन्य श्रद्धालु चढ़ते चले गए। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।


गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया, ‘हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है।’उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।’
उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

x.com/…ardhami/status/1949354983981232338

मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।’

 

x.com/…MOIndia/status/1949353250785812806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *