Ludhiana में दहशत: सुबह गुरुद्वारा जाते बुज़ुर्ग से बाइक सवार लुटेरों ने लूटी नकदी—CCTV में कैद वारदात
Punjabi Doordarshan News
Edited By Rishab Chawla | Updated: 15 Nov, 2025 | 10:42 AM
लुधियाना (राज): शहर में सुबह-सुबह हुई एक लूटपाट की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुद्वारा साहिब जा रहे एक बुज़ुर्ग श्रद्धालु मनजीत सिंह खालसा को बाइक सवार लुटेरों ने बीच सड़क पर रोककर लूट लिया। यह पूरी घटना शिंगार रोड स्थित शगुन पैलेस के पास हुई और पास लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हो गई है।
कैसे हुई वारदात?
भाई दया सिंह सोसाइटी से जुड़े मनजीत सिंह खालसा रोज की तरह सुबह गुरुद्वारा जा रहे थे।
उसी दौरान तीन युवकों की एक बाइक अचानक उनके पास आकर रुकी।
- युवकों ने उन्हें आवाज लगाकर रोका
- बातचीत का बहाना बनाया
- और जैसे ही बुज़ुर्ग ने अपनी एक्टिवा रोकी
लुटेरों ने उन्हें धमकाया और नकदी व अन्य सामान छीनकर फरार हो गए।
शिकायत दर्ज—पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़ित ने तुरंत
- थाना डिवीजन नंबर 3
- और शिंगार सिनेमा चौकी
में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने इलाके के लोगों में दहशत और नाराज़गी दोनों बढ़ा दी हैं। स्थानीय निवासी लगातार बढ़ रही वारदातों को लेकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

