चन्नी ने की थी बिहारियों की बेइज्जती, पीएम मोदी ने फिर दिलाई याद — कांग्रेस पर बोला करारा हमला

पटना/मुजफ्फरपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जोरदार हमला बोला है। बिहार में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने तीन साल पुराना विवादित बयान याद दिलाया, जब चन्नी ने कहा था कि “बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को पंजाब में नहीं आने देना चाहिए।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उस वक्त मंच पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं और उन्होंने इस बयान पर ताली बजाई थी। पीएम मोदी ने कहा, “ये वही कांग्रेस है जिसने बिहारियों का अपमान किया था, और अब वही लोग बिहार में आकर वोट मांग रहे हैं।”

कांग्रेस पर तीखा प्रहार

मोदी ने बिना नाम लिए चन्नी और प्रियंका गांधी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति “बांटने और नफरत फैलाने” की रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब उन्हीं नेताओं को प्रचार में उतार रही है जिन्होंने बिहार और बिहारियों का अपमान किया था।

“कांग्रेस ने बिहार विरोधी चेहरों को मंच पर लाकर एक बार फिर अपना चरित्र दिखा दिया है,” प्रधानमंत्री ने कहा।

बिहार में चुनावी संग्राम तेज

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को मुजफ्फरपुर और छपरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी, बिहार में अपने सहयोगी राजद को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रही है।

“लालटेन वाले हों या पंजा वाले, या फिर इंडिया गठबंधन के साथी — ये सब मिलकर बिहार और बिहारियों का अपमान कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।

पृष्ठभूमि: क्या था चन्नी का बयान

चरणजीत सिंह चन्नी ने 2022 में एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि “उत्तर प्रदेश, बिहार के लोग आकर पंजाब में राज न करें।” उस वक्त उनके साथ मंच पर प्रियंका गांधी भी थीं, जिन्होंने इस टिप्पणी पर मुस्कराते हुए तालियां बजाई थीं। इस बयान पर उस समय भी तीखी आलोचना हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *